sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:35 IST, December 30th 2024

Diljit Dosanjh ने कॉन्सर्ट में दिया मनमोहन सिंह को ट्रिब्यूट, दोहराई उनकी शायरी- हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी...

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में गुवाहाटी में लाइव कॉन्सर्ट किया था जिस दौरान उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को याद किया।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Diljit Dosanjh Honors Dr Manmohan Singh
दिलजीत दोसांझ ने दिया मनमोहन सिंह को ट्रिब्यूट | Image: @diljitdosanjh

Diljit Dosanjh: पंजाबी सुपरस्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में गुवाहाटी में लाइव कॉन्सर्ट किया जिस दौरान उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr Manmohan Singh) को इमोशनल ट्रिब्यूट दिया। अपने लाइव शो के दौरान, दिलजीत ने पूर्व पीएम द्वारा दी गई सीखों को भी याद किया और कहा कि आज के युवाओं को उनकी जिंदगी से प्रेरणा लेनी चाहिए।

दिलजीत ने 29 दिसंबर को गुवाहाटी के सरुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में परफॉर्म किया था। ये उनके इंडिया टूर का हिस्सा था। अब लवर सिंगर ने इस शो से अपना एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दिलजीत दोसांझ ने दिया मनमोहन सिंह को ट्रिब्यूट 

दिलजीत दोसांझ मंच से कहते हैं- "आज का कॉन्सर्ट पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित है। उन्होंने बहुत ही सादा जीवन जीया। उनसे कोई कुछ भी कहता तो वो पलटकर जवाब नहीं देते थे या किसी को बुरा नहीं कहते थे। हालांकि, राजनीति जैसे करियर में ये सबसे मुश्किल काम है। इसके अलावा, मनमोहन सिंह पहले सिख थे जिनके साइन भारतीय करेंसी पर छपे थे। जिन पैसों के पीछे पूरी दुनिया भाग रही है, उन पैसों पर उनके दस्तखत हैं। इस मुकाम तक पहुंच जाना आसान बात नहीं है। 

उन्होंने आगे मनमोहन सिंह के शांत और सरल स्वभाव की भी जमकर तारीफें की और कहा कि उन्होंने नेगेटिविटी से ऊपर उठकर अपने लक्ष्यों को हासिल किया है। सिंगर ने पूर्व दिवंगत पीएम की एक पसंदीदा शायरी भी दोहराई और कहा- “हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, न जाने कितने सवालों की आबरू रखें।”

मनमोहन सिंह से दिलजीत दोसांझ को मिली सीख

चमकीला स्टार ने कहा कि “ये बात हमें मनमोहन सिंह से सीखनी चाहिए। कोई हमें कितना भी बुरा बोले, हमें हमारे लक्ष्यों से भटकाने की कोशिश करे लेकिन हमें अपने काम पर फोकस बनाए रखना चाहिए। जो भी हमें बुरा कह रहा है, वो भी भगवान का रूप है। सिर्फ आपका टेस्ट हो रहा है कि आप इसपर रिएक्शन कैसे दे रहे हैं। आज का कॉन्सर्ट उनके नाम जिन्होंने अपना पूरा जीवन देशभक्ति में लगा दिया”। 

ये भी पढे़ंः संग्राम ने मुझे गाली दी, उनमें ईगो आ गया... Payal Rohatgi ने पति संग हुई लड़ाई पर किया रिएक्ट, शादी में आई दरार?

अपडेटेड 09:35 IST, December 30th 2024