Published 15:46 IST, November 15th 2024
ना चलेगा पटियाला पैग और ना बच्चे... हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले Diljit Dosanjh को सरकारी नोटिस
Diljit Dosanjh: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज हैदराबाद में कॉन्सर्ट होना है। इससे पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें एक नोटिस जारी कर दिया है।
Diljit Dosanjh: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने भारत दौरे पर हैं। उनका आज यानि 15 नवंबर को हैदराबाद में कॉन्सर्ट होना है। इससे पहले तेलंगाना सरकार ने सिंगर और एक्टर को एक नोटिस जारी कर दिया है। ये नोटिस शो के आयोजकों के लिए भी है।
इस नोटिस में तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ऐसे गाने ना गाने के लिए कहा है जो शराब और ड्रग्स को प्रमोट करते हो।
दिलजीत दोसांझ के हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले सरकार का नोटिस
तेलंगाना सरकार ने सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और 15 नवंबर 2024 को हैदराबाद में होने वाले उनके 'दिल-लुमिनाटी' कॉन्सर्ट के आयोजकों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि उन्हें शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले किसी भी गाने को गाने से बचना चाहिए। नोटिस में यह भी कहा गया है कि आयोजकों और सिंगर को लाइव शो के दौरान मंच पर बच्चों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अब इस नोटिस की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
नोटिस में लिखा है कि कॉन्सर्ट में बच्चों को स्टेज पर ना लाया जाए ताकि उन्हें हाई साउंड लेवल से काफी हद तक बचाया जा सके। इसमें WHO की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए लिखा है कि बच्चों के लिए ज्यादा तेज आवाज सुरक्षित नहीं होती है। इसके अलावा, नोटिस में पंजाबी सिंगर के पुराने कॉन्सर्ट का वीडियो भी सबूत के तौर पर पेश किया गया है जिसमें उन्हें ‘पंज तारा’, ‘पटियाला पैग’ जैसे गाने लाइव शो में गाते हुए दिखाया गया है।
हैदराबाद पहुंचे दिलजीत दोसांझ
दिलजीत का 'दिल-लुमिनाटी' कॉन्सर्ट शुक्रवार शाम 7 बजे हैदराबाद के एयरपोर्ट एप्रोच रोड स्थित जीएमआर एरिना में होने वाला है। चमकीला स्टार हाल ही में हैदराबाद पहुंचे जहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने अपने लाइव शो से पहले शिव मंदिर में प्रार्थना की और आशीर्वाद लेने के लिए एक गुरुद्वारे का भी दौरा किया।
ये भी पढ़ेंः जब जन्म लेते ही मर गया बेटा, मशहूर सिंगर ने शव के साथ किया कुछ ऐसा...., बोले- आज भी पत्नी नाराज है
Updated 15:46 IST, November 15th 2024