sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 15:00 IST, October 28th 2024

गंदे वॉशरूम, पीने का पानी तक नहीं…Diljit Dosanjh को लाइव सुनने आए लोगों का मैनेजमेंट पर फूटा गुस्सा!

Diljit Dosanjh Delhi Concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने दो दिन दिल्ली में लाइव परफॉर्म किया जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Diljit Dosanjh fan wave in Delhi concert
दिलजीत दोसांझ | Image: Instagram
Advertisement

Diljit Dosanjh Delhi Concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंडिया टूर 'DIL-LUMINATI TOUR Year 24' का दिल्ली पार्ट पूरा कर लिया है। उन्होंने दो दिन राजधानी में लाइव परफॉर्म किया जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। वहीं, इस बीच कुछ ऐसे भी दर्शक थे जिनका ‘इवेंट के खराब इंतजाम’ पर गुस्सा फूट पड़ा है।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत दोसांझ को लाइव सुनने के लिए करीब 60,000 फैंस जमा हो गए थे। जब महीनों पहले कॉन्सर्ट की टिकट लाइव हुई तो मिनटों में ही सारी बिक गई थीं। कालाबाजारी भी खूब हुई। ऐसे में इतनी मशक्कत और किस्मत के साथ जब कुछ चुनिंदा फैंस आखिरकार दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंचे तो एक्सपीरियंस वैसा नहीं था, जैसे कि उनको उम्मीद थी।

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में फैंस को आईं दिक्कतें

सोशल मीडिया पर पिछले तीन दिनों से चमकीला स्टार का कॉन्सर्ट ही छाया हुआ है। जहां कुछ लकी फैंस वेन्यू से कॉन्सर्ट की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने मैनेजमेंट को लेकर शिकायत की है। किसी ने कहा कि ‘वॉशरूम गंदे थे’ तो किसी ने वेन्यू में फर्स्ट एड ना होने को लेकर सवाल उठाए।

एक भड़के यूजर ने लिखा- ‘इतना खर्चा करने के बाद भी गेट साढ़े 5 बजे तक नहीं खुले और 8 बजे तक कॉन्सर्ट शुरू नहीं हुआ। केवल एड आ रहे थे तो क्या फायदा इतना जल्दी आने का’। दूसरे ने ‘गंदे वॉशरूम’ का जिक्र किया और लिखा कि ‘कैसे एक लड़की बेहोश हो गई थी लेकिन स्टाफ से कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया’।

“गंदे वॉशरूम, पीने का पानी तक नहीं…”

एक यूजर ने सोशल मीडिया के जरिए ये भी बताया कि ‘खाने के लिए केवल दो ही काउंटर थे और उनपर काफी भीड़ थी’। किसी ने तो इसे ‘सबसे बेकार कॉन्सर्ट’ भी करार दिया और लिखा कि ‘बकवास मैनेजमेंट की वजह से वो अपने ही कॉन्सर्ट कार्ड में पड़े पैसों से चीजें नहीं खरीद सकते’। तीसरा यूजर बताता है कि ‘कैसे परफॉर्मेंस शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही ड्रिंक्स और पीने का पानी तक खत्म हो गया था’।

ये भी पढ़ेंः पंजाबी आ गए अपने देश ओए... दिल्ली में धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ Diljit Dosanjh का टूर, फैंस भावुक

14:08 IST, October 28th 2024