sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:30 IST, January 21st 2025

Punjab 95 की रिलीज पर बवाल तो दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, दी बैड न्यूज, कहा- सिचुएशन हमारे कंट्रोल में...

Diljit Dosanjh on Punjab 95: दिलजीत दोसांझ के फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म ‘पंजाब 95’ की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार और लंबा होने वाला है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
A BTS photo from Punjab 95 set.
दिलजीत दोसांझ ने ‘पंजाब 95’ को लेकर दिया अपडेट | Image: Instagram

Diljit Dosanjh on Punjab 95: दिलजीत दोसांझ के फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म ‘पंजाब 95’ की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। पंजाबी सिंगर-एक्टर ने आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी थी लेकिन अब लगता है कि फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। ‘पंजाब 95’ मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा (Jaswant Singh Khalra) के जीवन पर आधारित है जिसे लेकर काफी बवाल हो रहा है।

दिलजीत दोसांझ ने पहले सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया था कि फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है। हालांकि, अभी मेकर्स को इसे रिलीज करवाने के लिए थोड़ी और मेहनत और संघर्ष करना पड़ेगा। विवाद के बीच सिंगर का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

दिलजीत दोसांझ ने ‘पंजाब 95’ को लेकर दिया अपडेट

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए खुलासा किया है कि ‘पंजाब 95’ अब 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देगी। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने लगभग एक साल से फिल्म की रिलीज में रोड़ा अटका रखा है। दिलजीत ने फैंस को ये दुख भरी खबर बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- "हमें माफ कर दें। हमारे ये बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि फिल्म पंजाब 95 हमारे कंट्रोल से परे परिस्थितियों के कारण 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी।"

‘पंजाब 95’ को लेकर क्यों बरपा हंगामा?

‘पंजाब 95’ जसवंत सिंह खालरा की जिंदगी पर आधारित है जिन्होंने सिख दंगों के बाद पंजाब पुलिस द्वारा हजारों युवा सिखों की हत्या और दाह संस्कार करने को लेकर एक रिसर्च में खुलासा किया था। इसके बाद कथित तौर पर उनका अपहरण कर लिया गया था। उनकी मौत को लेकर आज तक सस्पेंस बना हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि सितंबर 1995 में खालरा को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लेकर प्रताड़ित किया था। 

सितंबर 2024 में CBFC के चेयरमैन प्रसून जोशी ने रिवाइजिंग कमेटी के साथ ‘पंजाब 95’ देखी और 120 बदलाव करने को कहा। फिल्म में खालरा के किरदार का नाम भी बदलने को कहा गया। मेकर्स ने CBFC को बताया कि वो फिल्म में जसवंत सिंह खालरा का नाम नहीं बदल सकते। उन्होंने कहा कि खालरा को सिख समुदाय द्वारा एक शहीद माना जाता है और उनका नाम हटाना न केवल उनके और उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे समुदाय के लिए अपमानजनक होगा। हालांकि, एक हफ्ते पहले दिलजीत ने ट्रेलर जारी करने की घोषणा करते हुए कहा था कि बिना किसी कट के पूरी फिल्म रिलीज होगी।

ये भी पढे़ंः Punjab 95: कौन थे जसवंत सिंह खालरा? जिनपर बनी फिल्म में नजर आएंगे दिलजीत, रिलीज से पहले ही कंट्रोवर्सी का शिकार

अपडेटेड 08:30 IST, January 21st 2025