पब्लिश्ड 07:17 IST, August 13th 2024
हार्दिक पांड्या ने दिया था नताशा को धोखा? तलाक के बाद एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा, मचा हंगामा
Hardik Natasa: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब कहा जा रहा है कि क्रिकेटर ने अपनी पत्नी को चीट किया है।
Hardik Natasa: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग हो चुके हैं। क्रिकेटर ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया था। तबसे उनके तलाक के पीछे की वजह को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या हार्दिक ने नताशा को चीट किया था।
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने जनवरी 2020 में सगाई करते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। फिर उसी साल कपल ने शादी की और अपने बेटे अगस्त्य का दुनिया में स्वागत किया।
क्या हार्दिक पांड्या ने किया था नताशा को चीट?
नताशा अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गई थीं। अब उन्हें लेकर एक रेडिट पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे नताशा ने इंस्टाग्राम पर चीटिंग और इमोशनल एब्यूज को लेकर कई सारी रील्स लाइक कर रखी हैं। उनके रील लाइक करने के कई स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे हैं। किसी रील में प्यार में धोखा मिलने की बात कही गई है तो किसी में रेड फ्लैग का जिक्र है।
अब ये पोस्ट वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या हार्दिक ने नताशा को चीट किया था जो वो ऐसे रील्स लाइक कर रही हैं। किसी ने ये भी लिखा कि कैसे इंसान के सोशल मीडिया अकाउंट में वैसे ही रील्स आती हैं जैसे उस वक्त उनकी जिंदगी में चल रहा होता है या वो जिस चीज से गुजर रहा होता है।
हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा का क्रिप्टिक पोस्ट
आपको बता दें कि एक दिन पहले नताशा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। उस पोस्ट में लिखा था- “कभी कभी तुम्हें चीजें जाने देनी पड़ती हैं ताकि भगवान अपना काम पूरा कर सके। अगर तुम्हें सच में लगता है कि भगवान कंट्रोल में है तो तुम्हें पूरी तरह से सरेंडर करना सीखना पड़ेगा। उसकी इच्छा, उसके समय, उसके प्लान और उसके दिल को सरेंडर। याद रखो कि भगवान का सबसे बड़ा काम सबसे नामुमकिन परिस्थितियों में होता है”।
ये भी पढ़ेंः कभी-कभी चीजें जाने देनी पड़ती हैं… हार्दिक से नताशा ने क्यों लिया तलाक? पोस्ट में बताया हाल!
अपडेटेड 07:18 IST, August 13th 2024