sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:05 IST, January 27th 2025

Coldplay ने रिपब्लिक डे पर भारत को दिया ट्रिब्यूट, गुनगुनाया 'वंदे मातरम' और 'मां तुझे सलाम', नहीं रुकीं फैंस की तालियां

Coldplay Chris Martin: ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले का इंडिया टूर खत्म हो चुका है। रिपब्लिक डे पर क्रिस मार्टिन ने 'वंदे मातरम' और 'मां तुझे सलाम' गाया था।

Coldplay's frontman Chris Martin at Ahmedabad concert.
कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन ने इंडिया को दिया ट्रिब्यूट | Image: ANI

Coldplay Chris Martin: ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले का इंडिया टूर खत्म हो चुका है। बैंड ने भारत में अपना आखिरी कॉन्सर्ट 26 जनवरी को रिपब्लिक डे के मौके पर अहमदाबाद में किया था। इस खास मौके पर सिंगर ने बॉलीवुड के दो आइकॉनिक देशभक्ति के गाने ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ गाकर हिंदुस्तान को ट्रिब्यूट दिया। 

कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने भारत को स्पेशल तरीके से थैंक्यू बोला है। जबसे वो अपने इंडिया दूर के लिए यहां आए हैं, तबसे ही अपने जेस्चर से फैंस का दिल जीत रहे हैं। रिपब्लिक डे के मौके पर भी जाते-जाते उन्होंने अपने चाहनेवालों का दिल खुश कर दिया है जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

क्रिस मार्टिन ने हिंदी में फैंस से क्या कहा?

कोल्डप्ले ने अपने हिट ट्रैक ‘हाई पावर’ के साथ कॉन्सर्ट की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने अपने दो और आइकॉनिक सॉन्ग ‘एडवेंचर ऑफ ए लाइफटाइम’ और ‘पैराडाइज’ से अहमदाबाद में समां बांध दिया। बीच कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन ने बड़ी संख्या में उनका शो देखने आए लोगों का धन्यवाद भी दिया। 

क्रिस मार्टिन ने हिंदी में ऑडियंस को संबोधित करते हुए कहा- “धन्यवाद प्यारे दोस्तो। आप सबका बहुत स्वागत है हमारे शो में। आप सबका बहुत धन्यवाद कि आपने हमें यहां परफॉर्म करने का मौका दिया। अहमदाबाद में आकर हमें बहुत खुशी हो रही है। और नमस्ते आप सबको जो हमें लाइव स्ट्रीम पर देख रहे हैं।”

अगर ये कम था तो सिंगर ने गुजराती में बोलकर भी फैंस को हैरान कर दिया। उन्होंने कहा- ‘तमे लोगो आजे बड़ा सुंदर लागो छो। हूं तमारे शहर मा आवो छू। केम छो अहमदाबाद’। उनका ये अंदाज देख फैंस जोर से चीयर करने लग जाते हैं, वहीं बहुत से लोगों का मुंह भी खुला का खुला रह जाता है। 

कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन ने इंडिया को दिया ट्रिब्यूट 

क्रिस मार्टिन ने अपने लाइव शो में एआर रहमान के गाने ‘मां तुझे सलाम’ की कुछ लाइन्स गाईं, जिससे दर्शक भावुक हो गए। इसके अलावा, सिंगर ने भारत को श्रद्धांजलि देते हुए ‘वंदे मातरम’ भी गाया था। क्रिस ने अपना कॉन्सर्ट "भारत माता को सलाम" के साथ खत्म किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढे़ंः Sky Force Day 3: अक्षय कुमार के लिए काम कर गया देशभक्ति फैक्टर! ओपनिंग वीकेंड से बना डाले ये रिकॉर्ड

अपडेटेड 08:05 IST, January 27th 2025