sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:47 IST, January 18th 2025

क्रिस के गले में रुद्राक्ष की माला, डकोटा ने नंदी के कान में बोला... जब GF संग मंदिर पहुंचे Coldplay के सिंगर, VIDEO

Chris Martin-Dakota Johnson: कोल्डप्ले बैंड के क्रिस मार्टिन अपनी गर्लफ्रेंड और मशहूर एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ बाबुलनाथ मंदिर गए थे।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Chris Martin and Dakota Johnson
बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे क्रिस मार्टिन-डकोटा जॉनसन | Image: instagram

Chris Martin-Dakota Johnson: कोल्डप्ले बैंड के क्रिस मार्टिन अपनी गर्लफ्रेंड और मशहूर एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ गुरुवार को मुंबई पहुंचे। भारत में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट होने वाले हैं जिसके लिए बैंड मेंबर धीरे-धीरे इंडिया पहुंच रहे हैं। इस बीच, मुंबई में अपने पहले शो से पहले, क्रिस मार्टिन और डकोटा को प्रसिद्ध श्री बाबुलनाथ मंदिर जाते हुए देखा गया।

कपल शुक्रवार को भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए बाबुलनाथ मंदिर गया था जहां से उनकी कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। 

बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे क्रिस मार्टिन-डकोटा जॉनसन

फैंस को क्रिस और डकोटा का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने भारत आते ही ना केवल सबसे पहले मंदिर में महादेव का आशीर्वाद लिया, बल्कि इस दौरान दोनों को एथनिक आउटफिट्स में भी देखा गया। फैंस उन्हें भारतीय रंग में रंगा देख काफी उत्साहित हो गए हैं।

जहां फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे फेम एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन ने प्रिंटिड कॉटन सूट के साथ सिर पर दुपट्टा डाला हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ क्रिस मार्टिन ने पेस्टल ब्लू कुर्ता पहन रखा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में फैंस ने ये भी नोटिस कर लिया कि कैसे सिंगर के गले में रुद्राक्ष की माला भी होती है। एक वीडियो में डकोटा को नंदी के कान में कुछ बोलते हुए भी देखा जा सकता है। 

क्रिस मार्टिन-डकोटा ने ब्रेकअप की अफवाहों पर लगाया ब्रेक

कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, दोनों को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कपल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पैपराजी को देख क्रिस हाथ जोड़कर कहते हैं- नमस्ते। 

क्रिस और डकोटा ने 2017 में डेट करना शुरू किया था। 2022 में वैनिटी फेयर को दिए एक इंटरव्यू में डकोटा ने बताया था कि कैसे खाली समय में वो क्रिस के साथ ट्रैवल करना पसंद करती हैं। वहीं, क्रिस भी समय निकालकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताने के लिए उनके शो ‘मैडम वेब’ के सेट पर पहुंच जाते थे।

ये भी पढे़ंः BREAKING: कंधे पर बैग और ब्लू कलर की शर्ट में पहुंचा दुकान... सैफ के हमलावर का नया CCTV फुटेज आया सामने, मिले कई क्लू!

अपडेटेड 15:47 IST, January 18th 2025