sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:26 IST, January 15th 2025

फिर सुर्खियों में Coldplay का इंडिया टूर, अहमदाबाद शो के लिए जुड़े एडिशनल टिकट तो भड़के फैंस, बोले- बंद करो स्कैम

Coldplay Ahmedabad Concert: आइकॉनिक पॉप बैंड कोल्डप्ले एक बार फिर भारत में परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वो मुंबई और अहमदाबाद में शो करेंगे।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
File photo of Coldplay
Coldplay | Image: Instagram

Coldplay Ahmedabad Concert: आइकॉनिक पॉप बैंड कोल्डप्ले एक बार फिर भारत में परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बैंड अपने स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 (Spheres World Tour 2025) के तहत मुंबई और अहमदाबाद में अपना कॉन्सर्ट करने वाला है। अब आयोजकों ने शो के लिए एक्स्ट्रा टिकट जोड़ दिए हैं जिसके बाद नेटिजंस ने ट्रोलिंग शुरू कर दी।

कोल्डप्ले की ग्लोबल पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है। भारत में इसकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यही कारण है कि अब मुंबई के बाद BookMyShow ने अहमदाबाद कॉन्सर्ट के लिए भी एडिशनल टिकट जोड़ दिए हैं।

कोल्डप्ले के अहमदाबाद कॉन्सर्ट के लिए आईं एडिशनल टिकट 

BookMyShow ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि उन्होंने कोल्डप्ले के अहमदाबाद कॉन्सर्ट के लिए एडिशनल टिकट जोड़ दिए हैं जिनकी बिक्री आज शाम से शुरू हो चुकी है। उसने एक पोस्ट शेयर किया जिसपर लिखा था- कोल्डप्ले के फैंस, अहमदाबाद के दोनों शो के लिए लिमिटिड टिकट आज शाम 6 बजे से लाइव हो जाएंगे। शो की डेट और वेन्यू है- 25 और 26 जनवरी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद। 

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट टिकट बढ़ने से नाराज हुए फैंस

आपको बता दें कि 6 बजे से शुरू होने वाली सेल के लिए वेटिंग टाइम शाम 5 बजे से ही शुरू हो गया था। जहां बैंड के चाहनेवालों के लिए ये एक खुशखबरी थी, वहीं बहुत से ऐसे भी फैंस हैं जो खफा हो गए हैं। किसी ने लिखा कि अब कोई कॉन्सर्ट के लिए उत्साहित नहीं बचा तो कोई लिखता है कि भीड़ बढ़ने की वजह से ना फ्लाइट बुक हो पाएंगी और ही होटल।

इतना ही नहीं, एक नाराज फैन ने तो ये तक लिख दिया कि आयोजक फिर से फैंस को चूना लगाने वाले हैं। आपको बता दें कि टिकट बढ़ने की वजह से ऐसे कॉन्सर्ट में भीड़ भी बढ़ जाती है। वे लोग तो खूब नोट छापते हैं लेकिन शो देखने गए लोग अच्छे से एंजॉय नहीं कर पाते। 

कोल्डप्ले का इंडिया टूर

कोल्डप्ले अपने पांच दिवसीय कॉन्सर्ट के लिए भारत आएगा। पहले तीन कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले हैं। इसके बाद, वे 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद में परफॉर्म करेंगे। इसी के साथ कोल्डप्ले एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाने वाला है क्योंकि वे दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करने वाला पहला बैंड होगा।

ये भी पढ़ेंः अलीबाग में तैयार हुआ Anushka-Virat का नया आशियाना, आज होगा गृह प्रवेश! तो क्या लंदन नहीं शिफ्ट हुआ कपल?

अपडेटेड 19:26 IST, January 15th 2025