sb.scorecardresearch

Published 13:01 IST, December 6th 2024

फिर से Virgin बनना चाहती है ये मशहूर मॉडल, 16 लाख रुपये में करवाएगी सर्जरी, बताई ये वजह

Brazilian Influencer: ब्राजील की मॉडल और इन्फ्लुएंसर रवेना हैनीली (Ravena Hanniely) ने अपनी वर्जिनिटी वापस पाने के लिए एक स्पेशल सर्जरी करवाने का फैसला किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
फिर से Virgin बनना चाहती है ये मशहूर मॉडल, 16 लाख रुपये में करवाएगी सर्जरी, बताई ये वजह
undefined | Image: undefined

Brazilian Influencer: ब्राजील की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रवेना हैनीली (Ravena Hanniely) ने अपनी वर्जिनिटी वापस पाने के लिए एक स्पेशल सर्जरी करवाने का फैसला किया है। ऐसा एक सर्जिकल प्रोसीजर के तहत होगा जिसकी अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

23 साल की रवेना हैनीली इन दिनों सुर्खियों में हैं। ऐसी खबरें हैं कि वो अपनी वर्जिनिटी वापस पाना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने हाइमेनोप्लास्टी (Hymenoplasty) कराने की योजना बनाई है। इस सर्जरी के लिए उन्हें $19,000 (16 लाख रुपये से अधिक) खर्च करने पड़ेंगे।

वर्जिनिटी वापस पाने के लिए सर्जरी करवाएगी मॉडल

रवेना हैनीली सोशल मीडिया पर एक मशहूर इन्फ्लुएंसर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 266,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अब जैम प्रेस से बातचीत में हाइमेनोप्लास्टी करवाने को लेकर बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि वो ऐसा अपने आत्म-सम्मान को बहाल करने के लिए कर रही हैं। ये उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए भी एक नई शुरुआत होगी।

उन्होंने मीडिया पोर्टल से बात करते हुए कहा- “ये प्रोसीजर मेरे लिए काफी मायने रखता है। मैं फिर से वर्जिन बनना चाहती हूं। ये मेरे सेल्फ-एस्टीम के बारे में है और मेरे कुछ निजी कारण हैं जो हमेशा मेरे लिए काफी जरूरी रहे हैं”। 

हालांकि, हैनीली ने आगे ये भी कहा कि कैसे इस तरह की सर्जरी को लोगों की आलोचनाएं मिलती हैं। उनके मुताबिक, “दुर्भाग्य से, हर कोई इस तरह के अंतरंग विकल्पों को नहीं समझता या उनका समर्थन नहीं करता। हमें लोगों के निजी फैसलों का सम्मान करना चाहिए, ना कि उन्हें जज करना चाहिए”।

हाइमेनोप्लास्टी क्या होता है?

हाइमनोप्लास्टी एक तरह की सर्जरी होती है जिसमें योनि के निचले हिस्से में स्थित हाइमन को रिपेयर किया जाता है। इस कॉस्मेटिक सर्जरी में हाइमन के टूटे हुए हिस्सों को टांकों से सिला जाता है ताकि एक नया हाइमन बन सके। इसे हाइमन रिस्टोरेशन या हाइमन रिपेयर सर्जरी के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि, डॉक्टरों का ये भी कहना है कि हाइमनोप्लास्टी काफी खतरनाक हो सकता है। 

दरअसल, हाइमनोप्लास्टी के जरिए वर्जिनिटी वापस नहीं आती, ये केवल प्रतीकात्मक रूप से होता है। इस सर्जरी में इंफेक्शन का भी काफी खतरा रहता है। हो सकता है कि ऐसा निशान पड़ जाए जो जिंदगी भर ना जाए। 

ये भी पढ़ेंः Pushpa 3 की पहली झलक हुई रिवील, अल्लू अर्जुन से टकराएगा ये बड़ा साउथ स्टार! क्या होगी कहानी?

Updated 13:01 IST, December 6th 2024