sb.scorecardresearch

Published 11:32 IST, August 23rd 2024

गिरफ्तार होंगी ‘वड़ा पाव गर्ल’? खाने में जानलेवा चीज मिलाने का आरोप, हुआ 100 करोड़ का मानहानि केस!

Chandrika Dixit: ‘वड़ा पाव गर्ल’ उर्फ चंद्रिका दीक्षित एक कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उनके खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मामला दर्ज करने की बात कही गई है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Vada Pao Girl Chandrika Dixit
वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित | Image: Instagram

Chandrika Dixit: दिल्ली की मशहूर ‘वड़ा पाव गर्ल’ उर्फ चंद्रिका दीक्षित एक कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उनके खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मामला दर्ज करने की बात कही गई है। ये बात फैजान अंसारी नाम के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कही है जिन्होंने बिग बॉस फेम चंद्रिका दीक्षित के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

चंद्रिका दीक्षित दिल्ली में वड़ा पाव बेचने के लिए जानी जाती हैं। वो दो जगह अपना स्टॉल लगाती हैं और आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। हालांकि, इस बार उनकी मुसीबतें बढ़ती दिख रही हैं जब उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की बात की गई।

‘वड़ा पाव गर्ल’ के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, फैजान अंसारी ने चंद्रिका दीक्षित के खिलाफ इंदौर पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वे बड़े ही ‘अनहाइजीनिक तरीके’ से वड़ा पाव बनाती हैं जो खाने में बिल्कुल भी हेल्दी नहीं है। उनका दावा है कि उन्होंने इंदौर पुलिस कमिश्नर को अपनी लिखित शिकायत भी सौंपी है। 

फैजान अंसारी ने चंद्रिका दीक्षित को बताया ‘फ्रॉड’

फैजान अंसारी ने जो शिकायत दर्ज कराई है, उसकी कॉपी की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें लिखा है कि ‘चंद्रिका पूरे देश में इंदौर का नाम खराब कर रही हैं और एक फ्रॉड हैं जो वड़ा पाव में बीमार करने वाले सामान यूज करती हैं’। फैजान ने कहा कि ‘उनका वड़ा पाव जानलेवा है और किसी को अपनी जिंदगी प्यारी हो तो उसे उनका वड़ा पाव नहीं खाना चाहिए’। 

फैजान ने दावा किया कि चंद्रिका दीक्षित का वड़ा पाव खाकर उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा। उन्होंने चंद्रिका के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का केस करने का दावा किया और कहा कि उन्होंने इंदौर पुलिस कमिश्नर से चंद्रिका दीक्षित के खिलाफ अरेस्ट वारंट इशु करने की रिक्वेस्ट की है ताकि ‘सीधे-सादे लोगों को उनकी असलियत पता चल सके’। उन्होंने कहा कि ‘चंद्रिका इंदौर के लोगों की आंखों में धूल झोक रही हैं और उन्हें जेल जाना चाहिए’। 

ये भी पढे़ंः लक्ष्मण के रोल के लिए मेकर्स को नहीं मिल रहा था कोई एक्टर, रणबीर के साथ काम करने से किया मना, फिर...

Updated 11:32 IST, August 23rd 2024