sb.scorecardresearch

Published 09:13 IST, August 8th 2024

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी ने दी गुड न्यूज, गोद में किसका बच्चा?

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह के घर नन्हा मेहमान आ गया है। खुद उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने फैंस को ये गुड न्यूज दी है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Pawan Singh with wife Jyoti Singh
पत्नी ज्योति सिंह के साथ पवन सिंह | Image: @jyotipsingh999/instagram

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह के घर नन्हा मेहमान आ गया है। खुद उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh wife Jyoti Singh) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को ये गुड न्यूज सुनाई है। साथ ही ज्योति ने न्यूबोर्न बेबी की झलक भी दिखाई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

पवन सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने नए गाने ‘आई नहीं’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं जो बॉलीवुड की आगामी फिल्म ‘स्त्री 2’ में फिल्माया गया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अहम किरदार निभा रहे हैं। इस बीच, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने फैंस को एक खुशखबरी सुना दी है।

पवन सिंह के घर आया नन्हा मेहमान, वीडियो वायरल

ज्योति सिंह की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोइंग है और वो काफी एक्टिव होकर पोस्ट करती रहती हैं। इस बार उन्होंने फैंस को एक ऐसी खबर सुनाई है जिसे सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ज्योति सिंह ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टा हैंडल पर एक बेबी की फोटो शेयर की थी जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि क्या वो मां बन गई हैं।

हालांकि, हम आपको बता दें कि ये बच्चा पवन सिंह और ज्योति सिंह का नहीं है। ये बेबी ज्योति की बहन का है और वो मासी बन गई हैं। जैसे ही ज्योति ने फैंस के साथ मासी बनने की खुशी शेयर की तो बेबी की फोटो तेजी से वायरल होने लगी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- “घर परिवार में छोटा सा मेहमान आया है। गरिमा को बढ़ाने के लिए परिवार की शान आया है। आज मैं फिर से मौसी बन गई। मेरे घर लड्डू गोपाल आए हैं”।

बेबी को गोद में खिलाते हुए दिखीं ज्योति सिंह 

इसके बाद ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो अपने भांजे को गोद में खिलाती हुई नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर मासी बनने की खुशी साफ झलक रही थी। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- मासी बेटा।

बता दें कि अब फैंस लगातार सोशल मीडिया के जरिए ज्योति सिंह से सवाल कर रहे हैं कि वो कब मां बनेंगी और कब फैंस को जूनियर पवन सिंह देखने के लिए मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः हेमा मालिनी ने विनेश फोगाट को बताया 'ओलंपिक की हीरोइन', फिर कहा कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर हंगामा

Updated 14:45 IST, August 8th 2024