sb.scorecardresearch

Published 08:23 IST, September 10th 2024

दूसरी औरत बनाना चाहते थे, रखी एक शर्त… अक्षरा के आरोपों पर पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, किया खुलासा

Pawan Singh: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह का अफेयर हमेशा से लाइमलाइट में रहा है। अब पवन ने अक्षरा के आरोपों पर जवाब दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Pawan Singh and Akshara Singh
पवन सिंह और अक्षरा सिंह | Image: instagram

Pawan Singh: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह का अफेयर हमेशा से लाइमलाइट में रहा है। दोनों कलाकारों ने कभी अपना रिश्ता मीडिया की नजरों से छिपाया नहीं है। बीते दिनों एक्ट्रेस ने सिंगर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसका अब पवन सिंह ने जवाब दिया है। 

खबरों की माने तो, अक्षरा सिंह ने कुछ समय पहले पवन सिंह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि वो उन्हें एक ‘दूसरी औरत’ बनाकर रखना चाहते थे। इतना ही नहीं, अक्षरा ने कहा तो ये भी था कि पवन सिंह उन्हें ‘डरा-धमकाकर’ रखते थे और उन्हें अपना करियर बर्बाद होने का डर था। वो उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन उसके लिए एक शर्त रखी थी।

अक्षरा सिंह को दूसरी औरत बनाकर रखना चाहते थे पवन सिंह?

अब इन आरोपों पर आखिरकार भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर पवन सिंह ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि उन्होंने शादी से पहले शर्त जरूर रखी थी लेकिन वो कुछ और थी।

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी मां ने उन्हें सुझाव दिया था कि शादी से पहले वो अक्षरा के साथ एक एग्रीमेंट पर साइन करा लें कि बाद में वो प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं मांगेगी। पवन ने आगे कहा कि ‘मैं पैसों पर नहीं बिकता लेकिन आंसुओं में बिक जाता हूं। मैंने उनसे ये कहा था कि ठीक से रहो। आपका जो मन आएगा आप वो नहीं कर सकती। अगर मेरी गलती है तो आप गर्व से कहिए कि हां मैं गलत हूं लेकिन अगर मैं सही बोल रहा हूं तो मेरे हिसाब से आपको रहना पड़ेगा’। 

अक्षरा सिंह के आरोपों पर बरसे पवन सिंह

वो आगे करियर वाले आरोपों पर बोले कि ‘उसने कहा ठीक है लेकिन पवन सिंह का ऐसा दिन आ गया है कि उसके स्टेज पर अपना गाना बजवा देंगे। आपने ये नहीं पूछा कि आप सिंगर बने कैसे?’ पवन ने कहा कि ‘इस समय कितने लोग ऐसे हैं जो अपना पैसा आपको दे देंगे। मैंने उन्हें गाने के लिए अपना गाना दिया, उनके पास माइक पर खड़े होने की हिम्मत नहीं थी लेकिन फिर भी करवाया’। 

ये भी पढ़ेंः Jayam Ravi: मशहूर तमिल एक्टर की 15 साल की शादी टूटी, लिया पत्नी से तलाक, लिखा- आरोप मत लगाना…

Updated 08:23 IST, September 10th 2024