Published 17:44 IST, September 26th 2024
वजन घटाने के ऐसे-ऐसे खतरनाक तरीके बताती थी ये इन्फ्लुएंसर! लगा बैन तो बोली- हां बॉडी में कुछ...
Ban on Skinny Influencer: एक महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को टिकटॉक से बैन कर दिया गया है जो लोगों को वजन घटाने के लिए अलग-अलग तरीके बताती थी।
Ban on Skinny Influencer: सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर बनने और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं। वो कैसा भी कंटेंट बनाना शुरू कर देते हैं और तरह-तरह के सुझाव देते रहते हैं। और उनके फॉलोअर्स आंख मूंदकर उनपर भरोसा भी कर लेते हैं। ऐसी ही एक 22 साल की इन्फ्लुएंसर लिव श्मिट (Liv Schmidt) कर रही थी जिसपर अब बैन लगा दिया गया है।
Liv Schmidt अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लोगों को वजन कम करने के तरीके बताती है जो कई बार काफी खतरनाक और जानलेवा भी होते हैं। यही कारण है कि अब इसे टिकटॉक से बैन कर दिया गया है।
इस महिला इन्फ्लुएंसर पर क्यों लगा बैन?
लिव श्मिट अपने वीडियो में बताती थीं कि स्किनी बॉडी कैसे करनी है। वो कैलरी कम करने के लिए तरह-तरह के तरीके बताती हैं। फिर कुछ दिन पहले ही द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के बारे में एक लेख लिखा था जिसके बाद टिकटॉक ने उनके अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया था। हालांकि, लिव श्मिट ने कुछ दिन बाद फिर से नया अकाउंट बना लिया और वहां से वीडियो शेयर करने शुरू कर दिए।
लिव के टिकटॉक पर 670,000 फॉलोअर्स थे और उनकी बायो में लिखा था- पतला होना कोई पाप नहीं है। लेख में बताया गया था कि कैसे महिला अपने फॉलोअर्स को पतला होने के लिए बेकार और नुकसानदायक डाइट बताती थीं जो हेल्थ के हिसाब से ठीक नहीं थी। जब उनके प्रोफाइल को लेकर टिकटॉक से पूछताछ की गई, तब जाकर कंपनी ने उसका अकाउंट बैन किया। बाद में डेली मेल ने उन्हें स्किनी इंफ्लूएंसर करार दिया।
टिकटॉक के एक रिप्रेजेंटेटिव ने बताया कि कम्यूनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के लिए लिन के ओरिजिनल अकाउंट को हटा दिया गया है। इन गाइडलाइंस में ऐसे कंटेंट पर रोक लगा दी जाती है जो अव्यवस्थित खान-पान या खतरनाक वजन घटाने वाले व्यवहार को बढ़ावा देता है। उनके वीडियो प्रो-एनोरेक्सिया या “प्रो-एना” ट्रेंड की याद दिलाते हैं जो महिलाओं को क्रैश डाइट पर जाने के लिए मजबूर करता था।
बैन पर क्या बोलीं लिव श्मिट?
इस बीच, लिव ने लिंक्डइन के जरिए लिखा कि उनका कंटेंट केवल वेट लॉस पर फोकस करता है और उन्हें इस डाइट से कभी किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है लेकिन उन्हें अपनी बॉडी में असहजता महसूस हुई थी। उन्होंने ये भी दावा किया कि वजन घटाने के बाद लोग अब उनके साथ अच्छा बिहेव करते हैं।
Updated 17:44 IST, September 26th 2024