sb.scorecardresearch

Published 09:25 IST, October 23rd 2024

2000 करोड़ की हुई कमाई और हमें सिर्फ 1 करोड़ ही मिले...दंगल को लेकर बबीता फोगाट का बड़ा खुलासा

Babita Phogat: पहलवान से बीजेपी नेता बनीं बबीता फोगाट ने हाल ही में फिल्म 'दंगल' को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Babita Phogat, Geeta Phogat with Aamir Khan
आमिर खान के साथ बबीता फोगाट, गीता फोगाट | Image: instagram

Babita Phogat: पहलवान से बीजेपी नेता बनीं बबीता फोगाट ने हाल ही में फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बॉलीवुड स्टार आमिर खान ( Aamir Khan ) की ये फिल्म बबीता के पिता महावीर फोगाट की बायोपिक थी जिसने दुनियाभर में अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से कई सारे रिकॉर्ड बना डाले।

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान के अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने अहम किरदार निभाया था। अब बबीता ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ा एक बड़ा दावा किया है।

‘दंगल’ के लिए फोगाट फैमिली को कितने रुपए मिले?

अब बीजेपी नेता बबीता फोगाट ( BJP Leader Babita Phogat) ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि ‘दंगल’ फिल्म ने दुनियाभर में करीब 2000 करोड़ रुपए की कमाई की थी लेकिन उनके परिवार को केवल एक करोड़ रुपए मिले थे। आपको बता दें कि आमिर खान ने फिल्म में एक्टिंग के साथ साथ इसे प्रोड्यूस भी किया है। 

इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे एंकर ने बबीता फोगाट से सटीक रकम पूछने की कोशिश की लेकिन पहलवान जवाब देने में झिझक रही थीं। फिर जैसे-तैसे उन्होंने बताया कि 2000 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म में से फोगाट परिवार को केवल एक करोड़ रुपए दिए गए। 

क्या आमिर खान से नाराज है फोगाट फैमिली?

जब आगे एंकर ने पूछा कि क्या इतनी कम रकम दिए जाने से फोगाट परिवार को बुरा लगा तो बबीता ने मना कर दिया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उनके पिता मगावीर फोगाट (Mahavir Phogat) ने केवल इतना कहा था कि उन्हें केवल लोगों का प्यार और सम्मान चाहिए था जो उन्हें फिल्म ‘दंगल’ की रिलीज के बाद मिल गया। उनके लिए यही काफी था। 

जब आगे कहा गया कि इस फिल्म ने फोगाट परिवार को स्टार बना दिया है तो बीजेपी नेता कहती हैं- ‘ये केवल लोगों का प्यार है’।

ये भी पढे़ंः दूसरे पति ने दिया धोखा, पहले ने मुड़कर भी नहीं देखा, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- बेटे से तो...

Updated 09:35 IST, October 23rd 2024