sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:57 IST, September 3rd 2024

सलमान के साथ बड़ी फीलिंग… AP Dhillon के घर के बाहर फायरिंग, फिर FB पोस्ट, अब सिंगर ने डाला वीडियो

AP Dhillon Firing: कनाडाई-भारतीय सिंगर एपी ढिल्लों के वैनकूवर वाले घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। अब सिंगर ने घटना के बाद एक वीडियो शेयर किया।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Firing Outside AP Dhillon Residence
एपी ढिल्लों | Image: File

AP Dhillon Firing: कनाडाई-भारतीय सिंगर एपी ढिल्लों के वैनकूवर वाले घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। 1 सितंबर को हुई घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फायरिंग की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। अब पूरी घटना पर दिल नू फेम सिंगर ने भी रिएक्ट किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कनाडा में स्थित एपी ढिल्लों के घर पर गोलियां बरसाने से पहले बदमाशों ने वहां खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया और फिर घर पर ताबड़तोड़ 14 राउंड फायरिंग कर पूरी मैगजीन खाली कर दी गई। 

एपी ढिल्लों ने घर के बाहर फायरिंग की घटना पर जारी किया बयान

अब हमले के घंटों बाद सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को अपने सेफ होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट किया है जिसपर लिखा था- ‘मैं सेफ हूं। मेरे लोग सेफ हैं। उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मुझसे संपर्क किया। आप लोगों का सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है। सभी को प्यार और शांति’।

इतना ही नहीं, एपी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह गाना गाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘प्यार फैलाते रहिए’।

एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग का सलमान खान कनेक्शन!

फायरिंग की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। बदमाशों ने हमला करने से पहले दिन में घर की रेकी की और फिर रात को वारदात को अंजाम दिया। 

हमले का वीडियो सामने आने के बाद एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया- ‘राम राम जी सारे भाईयों को, 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto में हमने फायरिंग की है। इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं।’

आगे लिखा था- ‘विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। ये बड़ी फीलिंग ले रहा है, सलमान खान को गाने में लेके। तेरे घर पर आए थे, आता फिर घर से बाहर और दिखाता अपना एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम असल में उस जिंदगी को जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो, नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।’

ये भी पढ़ेंः 'कुत्ते की मौत मरोगे...' लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की AP Dhillon के घर फायरिंग! क्यों लिया सलमान नाम?

अपडेटेड 07:57 IST, September 3rd 2024