Published 12:14 IST, December 22nd 2024
सरकार से मेरे पंगे हो सकते... AP Dhillon ने लगाया दिलजीत पर बड़ा आरोप, तो बदले में यूं मिला जवाब
AP Dhillon Vs Diljit Dosanjh: एपी ढिल्लों का दावा है कि दिलजीत दोसांझ ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। अब चमकीला स्टार ने उन्हें करारा जवाब दिया है।
AP Dhillon Vs Diljit Dosanjh: एपी ढिल्लों और दिलजीत दोसांझ दोनों ही ग्लोबल स्टार्स हैं और इस समय इंडिया टूर हैं। दोनों पंजाबी स्टार्स की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है। हाल ही में दिलजीत ने ढिल्लों के ब्राउनप्रिंट इंडिया टूर के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी थीं लेकिन ये बात शायद दिल नू फेम सिंगर को पसंद नहीं आई।
अब एपी ढिल्लों ने कह दिया है कि ये सब केवल दिलजीत का दिखावा है, जबकि असल में तो उन्होंने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। अब लवर सिंगर ने इस दावे पर करारा जवाब देते हुए इंस्टा स्टोरी का सहारा लिया है।
दिलजीत दोसांझ पर क्यों भड़के एपी ढिल्लों?
एपी ढिल्लों ने अपने कॉन्सर्ट में कहा, “मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं भाई (दिलजीत दोसांझ)। पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करें और फिर मुझसे बात करें। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता कि क्या मार्केटिंग हो रही है लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करें। मैं तीन साल से काम कर रहा हूं। क्या आपने कभी मुझे किसी विवाद में देखा है?”
फिर बाद में उन्होंने इंस्टा स्टोरी में लिखा, “मैं बोलने नहीं वाला था क्योंकि सब मुझसे नफरत करते लेकिन अब कम से कम हमें पता है कि क्या रियल है और क्या नहीं”।
दिलजीत दोसांझ ने ऐसे दिया एपी ढिल्लों को जवाब
चमकीला स्टार ने ढिल्लों के इंस्टाग्राम पेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उनके पोस्ट दिख रहे थे और लिखा- “मैंने आपको कभी ब्लॉक नहीं किया। मेरे पंगे सरकार के साथ हो सकते हैं, कलाकार के साथ नहीं”।
आपको बता दें कि दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर के अपने एक शो में दिलजीत ने एपी ढिल्लों और करण औजला को शाउटआउट दिया जो अपने-अपने इंडिया टूर शुरू करने वाले थे। उस समय उन्होंने कहा था- “यह इंडिपेंडेंट म्यूजिक का समय शुरू है। मुसीबत तो आएंगी। जब कोई क्रांति आती है तो मुसीबत आती है। हम अपना काम करते जाएंगे।”
Updated 12:14 IST, December 22nd 2024