sb.scorecardresearch

Published 14:44 IST, December 22nd 2024

दिलजीत दोसांझ को गलत साबित करने के लिए एपी ढिल्लों ने दिए 'सबूत', क्यों आपस में भिड़े सिंगर?

हाल ही में एपी ढिल्लों ने दिलजीत दोसांझ पर उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने का आरोप लगाया था, जिसे दिलजीत ने सिरे से खारिज किया था। वहीं अब ढिल्लों ने अपने दावे को पुख्ता करने के लिए नए 'सबूत' पेश किए हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
ap-dhillon
ap-dhillon | Image: X

हाल ही में एपी ढिल्लों ने दिलजीत दोसांझ पर उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने का आरोप लगाया था, जिसे दिलजीत ने सिरे से खारिज किया था। वहीं अब ढिल्लों ने अपने दावे को पुख्ता करने के लिए नए 'सबूत' पेश किए हैं।

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ढिल्लों ने एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग पोस्ट की, जिसमें दिलजीत की प्रोफाइल देखने की उनकी कोशिश दिखाई गई, लेकिन उन्हें पता चला कि उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है। हालांकि, बाद में पता चला कि दिलजीत ने ढिल्लों को अनब्लॉक कर दिया था, क्योंकि प्रोफाइल एक बार फिर से एक्सेस की जा सकती थी।

क्लिप शेयर करते हुए गायक ने लिखा, "मैं यह जानते हुए भी कुछ नहीं कहने वाला था कि हर कोई मुझसे नफरत करेगा, लेकिन कम से कम हमें पता है कि क्या सच है और क्या नहीं।"

यह विवाद तब शुरू हुआ जब दिलजीत ने इंदौर में अपने कॉन्सर्ट के दौरान गायक करण औजला और एपी ढिल्लों के बारे में बात की।

हालांकि, ढिल्लों ने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान जवाब देते हुए कहा, "मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं, भाई। पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करो। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता कि मार्केटिंग क्या हो रही है, लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करो। मैं तीन साल से काम कर रहा हूं। क्या आपने मुझे कभी किसी विवाद में देखा है?"

दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर ढिल्लों की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करके जवाब दिया।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "मैंने तुम्हें कभी ब्लॉक नहीं किया... मेरे पंगे हैं सरकारा नाल हो सकदे हैं, कलाकारां साथ नहीं (मेरे सरकार के साथ रिश्तों में तल्खी हो सकती है कलाकारों के साथ नहीं )।"

जवाब में, 'दिल नूं' गायक ने अपना 'सबूत' वीडियो शेयर किया, जबकि दिलजीत ने अभी तक इस मामले पर और बात नहीं की है।

इंदौर में अपने कॉन्सर्ट के दौरान, दिलजीत ने करण औजला और एपी ढिल्लों का जि‍क्र करते हुए कहा, "मेरे और दो भाइयों करण औजला और एपी ढिल्लों ने टूर शुरू किया है, उनके लिए भी बेस्ट ऑफ लक।"

इसके अलावा 'डॉन' गायक ने इस बात पर जोर दिया कि इंडिपेंडेंट म्‍यूजिक का समय शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा, " जब क्रांति होगी, तो समस्याएं तो आएंगी, मगर हम काम करते रहेंगे।"

दिलजीत फिलहाल अपने "दिल-लुमिनाती इंडिया टूर" पर हैं, जिसकी शुरुआत 26 अक्टूबर को नई दिल्ली से हुई और इसका समापन 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा।

ये भी पढ़ेंः सरकार से मेरे पंगे हो सकते... AP Dhillon ने लगाया दिलजीत पर बड़ा आरोप, तो बदले में यूं मिला जवाब

Updated 14:44 IST, December 22nd 2024