sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:04 IST, September 3rd 2024

महिलाओं की स्थिति पर अनन्या पांडे का रिएक्शन, कहा- बुरे वक्त का सामना...

अभिनेत्री अनन्या पांडे ने कहा महिलाओं को बुरे वक्त का सामना हमेशा ही करना पड़ा है, लेकिन आज स्थिति बदली है और वे अब इन मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखती हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Ananya Panday
Ananya Panday | Image: Varinder Chawla

अभिनेत्री अनन्या पांडे ने कहा कि महिलाओं को ‘‘बुरे वक्त’’ का सामना हमेशा ही करना पड़ा है, लेकिन आज स्थिति बदली है और वे अब इन मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखती हैं। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों तथा सिनेमा जगत में उनके साथ होने वाले बर्ताव पर किए एक सवाल पर अनन्या ने कहा कि जागरूकता बढ़ाना जरूरी है लेकिन समाज में वास्तविक बदलाव लाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

अभिनेत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि…

अभिनेत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ महिलाओं ने हमेशा बुरे वक्त का सामना किया है, अब हम इसके बारे में काफी कुछ बोल रहे हैं। इसके बारे में बात करना एक बात है लेकिन इससे भी अधिक महत्वपूर्ण है इसको लेकर कुछ करना।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ एक महिला और एक कलाकार के तौर पर हम अपने आस-पास के पुरुषों को यह बताकर अपना योगदान दे रहे हैं कि वे इन परिस्थितियों का कैसे बेहतर बना सकते हैं और साथ ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवाज उठा रहे हैं।’’

‘कॉल मी बे’ वेब सीरीज की अभिनेत्री अनन्या ने कहा कि खासतौर पर कानून के जरिये व्यवस्थागत बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘ सबसे महत्वपूर्ण कदम कानून में बदलाव लाना है और सरकार इसमें कई बदलाव कर रही है।’’ ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो‘ पर प्रसारित होने वाली इस सीरीज ‘कॉल मी बे’ में पांडे की सह-अभिनेत्री निहारिका लायरा दत्त ने कहा कि यह ‘‘काफी अच्छा’’ है कि महिलाएं फिल्म उद्योग में असमानता के बारे में बात कर रही हैं।

ये भी पढ़ें - MP: बोर्डिंग स्कूल में छात्र का यौन शोषण, गंदा काम कर रहे थे 5 सीनियर्स

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 12:04 IST, September 3rd 2024