sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:15 IST, November 10th 2024

Anant-Radhika की शादी में इस शख्स ने लगाया था दही वड़ा का स्टॉल, बताई रेसेपी जिसके अंबानी हुए दीवाने

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जयपुर का ये दही वड़ा का स्टॉल लगाया गया था जिसने अब अपनी सीक्रेट रेसेपी बताई है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Anant-Radhika Wedding and dahi vada stall
अनंत-राधिका की शादी में दही वड़ा स्टॉल | Image: instagram

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने इस साल 12 जुलाई को शादी रचाई ( Anant Ambani and Radhika Merchant wedding) थी। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी बहुत धूमधाम से हुई जिसमें दुनियाभर से कई मशहूर शख्सियतों को भी शिरकत करते देखा गया। अब जयपुर के एक दही वड़ा बेचने वाले शख्स का वीडियो सामने आया है जिन्होंने अंबानी की शादी में स्टॉल लगाया था।

अनंत और राधिका की शादी में मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए थे। खासतौर पर गेस्ट के खाने-पीने का काफी ध्यान रखा गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि दुनियाभर से करीब 2500 डिश इस शादी में रखी गई थीं जिसमें से एक स्टॉल जयपुर के दही वड़ा का भी था।

अनंत और राधिका की शादी में लगा दही वड़ा का स्टॉल

अंबानी परिवार को राजस्थान के जयपुर में दही वड़ा का ये स्टॉल काफी पसंद है। परिवार को इस स्टॉल की चाट इतनी पसंद है कि उन्होंने तीन बार वेंडर को अपने घर एंटीलिया में बुला लिया है। जी हां, इसका खुलासा खुद दही वड़ा बेचने वाले ने किया है। एक फूड व्लॉगर ने उनका वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Foodpandits नाम से इस फूड व्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में स्टॉल की झलक दिखाई है। स्टॉल का मालिक बताता है कि उन्होंने जुलाई में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी अपना चाट का स्टॉल लगाया था। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वो तीन बार एंटीलिया जा चुके हैं। स्टॉल मालिक ने अंबानी वेडिंग का पास भी दिखाया। 

वेंडर ने दिखाई दही वड़ा की रेसेपी

फिर फूड व्लॉगर के कहने पर वेंडर दही वड़ा की एक प्लेट लगाने लगते हैं और दिखाते हैं कि आखिर उनकी स्पेशल रेसेपी क्या है जिसने अंबानी परिवार को भी अपना दीवाना बना लिया है। सबसे पहले उन्होंने एक प्लेट में दाल वड़े रखे, एक चम्मच दही डाली। फिर अपना सीक्रेट मसाला एड किया, छोले की चटनी, खजूर और पुदीने की चटनी मिलाई। फिर लाल मिर्च के पेस्ट के साथ परोस दी।

ये भी पढे़ंः Bigg Boss फेम एक्ट्रेस ने ऋषिकेश में लिए सात फेरे, मंडप पर ही अपने दूल्हे को कर दिया KISS

अपडेटेड 08:15 IST, November 10th 2024