पब्लिश्ड 13:22 IST, November 18th 2024
बिहार में 'पुष्पा-2' के धमाकेदार ट्रेलर में अक्षरा ने लूटी महफिल, जोरदार डांस कर जीता दिल; VIDEO
पटना के गांधी मैदान में रविवार, 17 नवंबर को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' के ग्रैंड ट्रेलर में भोजपुरी तड़का देखने को मिला।
Akshara Singh Performance: पटना (Patna) के गांधी मैदान में रविवार, 17 नवंबर को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) के ग्रैंड ट्रेलर में भोजपुरी तड़का देखने को मिला। इस इवेंट में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर स्टेज पर आग लगा दी। इतना ही नहीं अक्षरा सिंह ने 'पुष्पा' और 'श्रीवल्ली' के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई जो खूब तेजी से वायरल हो रही हैं।
दरअसल, इवेंट से कुछ वीडियो सामने आई है जिसमें अक्षरा सिंह परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। इसमें उन्हें 'सामी-सामी' गाने पर जबरदस्त डांस करते देखा गया। इस गाने पर उनके कातिलाना एक्सप्रेशन ने भी हर किसी का दिल जीत लिया।
जब अक्षरा ने अल्लू अर्जुन से उनके ही स्टाइल में की बात
वहीं एक और वीडियो सामने आया जिसमें अक्षरा सिंह 'पुष्पा 2: द रूल' के लीड कैरेक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना से मंच से ही बातचीत करती दिखीं। इसमें वह कहती हैं कि थोड़ा सा साइड दीजिए, बात तो करने दीजिए उनके अंदाज में... फिर अक्षरा 'पुष्पा' का डायलॉग बोलते हुए कहती हैं- 'पुष्पा नाम सुन के फ्लावर समझे क्या... मैं फायर हूं फायर... पटना की फायर... झुकेगा नहीं साला।'
'पुष्पा' के साथ अक्षरा का फैन मूमेंट
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें उन्हें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ पोज देते देखा जा सकता है। सुपरस्टार अल्लू के साथ अक्षरा की खुशी देखते ही बन रही हैं। तस्वीर देखकर उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'रील और रियल दोनों में फायर है अल्लू अर्जुन। आपसे मिलकर खुशी हुई और आपकी सराहना के लिए धन्यवाद, मैं इसे हमेशा याद रखूंगी।'
रश्मिका के साथ दिए क्यूट पोज
वहीं दूसरी ओर उन्होंने रश्मिका मंदाना के साथ भी फोटोज साझा की, इसमें दोनों मस्तीभरे पोज देती दिखाई दे रही हैं। इस प्यारी सी तस्वीर के साथ अक्षरा ने कैप्शन में लिखा- 'खूबसूरत दिल। बहुत अच्छा समय बीता।'
अब यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। फैंस उनकी इन तस्वीरों और वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
कब रिलीज हो रही ‘पुष्पा 2: द रूल’?
बता दें कि अपकमिंग तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का निर्देशन और लेखन सुकुमार ने अपने बैनर सुकुमार राइटिंग्स के तहत किया है। वहीं, नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर ने अपने माइथ्री मूवी मेकर्स बैनर के तले फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, धनंजय, जगदीश प्रताप बंदारी, राव रमेश, अजय, सुनील, अनसूया भारद्वाज, शनमुख और अजय घोष भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: मैं झुकेगा नहीं कहने वाले 'पुष्पा' को बिहारियों ने झुका दिया, अल्लू अर्जुन का ये VIDEO जीत रहा दिल
अपडेटेड 13:22 IST, November 18th 2024