पब्लिश्ड 12:18 IST, August 29th 2024
वेदू बाबू… जब अनंत अंबानी की बारात में रोने लगी वेदा, आकाश ने ऐसे कराया बेटी को शांत, VIDEO
Akash Ambani: अनंत अंबानी की बारात से एक वीडियो सामने आया है जिसमें आकाश अंबानी अपनी रोती हुई बेटी को बड़े प्यार से शांत कराते नजर आ रहे हैं।
Akash Ambani: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने इस साल 12 जुलाई को शादी कर ली है। शादी का जश्न कई महीनों तक चला और पूरे परिवार ने भारत से लेकर यूरोप तक में मेगा बैश किया। अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुकेश के बड़े बेटे आकाश अंबानी अपनी लाडली बेटी वेदा को प्यार से एक नाम से बुलाते नजर आ रहे हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस साल मुंबई में सात फेरे ले लिए हैं। जामनगर में तीन दिनों तक चले प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद कपल दूसरे प्री-वेडिंग के लिए यूरोप क्रूज पर गया और फिर मुंबई में शादी कर ली। अब डेढ़ महीने बाद भी उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
बेटी को इस नाम से बुलाते हैं आकाश अंबानी
आकाश अंबानी ने श्लोका मेहता से शादी की है और दोनों के दो बच्चे हैं- तीन साल का बेटा पृथ्वी और एक साल की बेटी वेदा। ये वायरल वीडियो अनंत अंबानी की बारात का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सेलिब्रेशन के बीच लिटिल अंबानी वेदा रोने लगती है। ऐसे में उसके पापा आकाश उसे चुप कराते नजर आ रहे है।
वेदा को रोते देख आकाश अंबानी बड़े प्यार से उसकी तरफ देखते हैं और बोलते हैं- ‘वेदू बाबू, पापू आ रहे हैं’। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसमें दूल्हे राजा अनंत अंबानी और उनके पिता मुकेश अंबानी भी नजर आ रहे हैं जो पीछे मुड़कर अपनी पोती वेदा को देखने लगते हैं।
जब अनंत और राधिका के रिसेप्शन में छाए नन्हे पृथ्वी
अनंत और राधिका के रिसेप्शन से एक वीडियो सामने आया था जिसमें अंबानी परिवार स्टेज पर खड़ा था और सभी का धन्यवाद कर रहा था। इस दौरान, नीता अंबानी अपने पोते पृथ्वी को स्टेज पर बुलाती हैं। दादी के बुलाने के बाद पृथ्वी भागे-भागे स्टेज की तरफ आते हैं और गिर जाते हैं। नीता, राधिका, उसकी मां श्लोका उसे उठाने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं लेकिन पृथ्वी खुद उठ जाते हैं। उसके बाद वो माइक पकड़कर बोलते हैं- ‘हेलो, जय श्री कृष्णा’।
ये भी पढ़ेंः बचपन में 7 साल तक पिता ही करता रहा शोषण, अब इस फेमस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, किए सनसनीखेज खुलासे
अपडेटेड 12:18 IST, August 29th 2024