sb.scorecardresearch

Published 14:48 IST, August 25th 2024

Nia Sharma सुबह नहीं उठ पातीं जल्दी, बोलीं याद नहीं कब किया था आखिरी बार नाश्ता

मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। 'काली- एक अग्निपरीक्षा' से मनोरंजन उद्योग में कदम रखने वाली अभिनेत्री निया शर्मा ने बताया कि उन्‍हें सुबह जल्‍दी उठने की आदत नहीं हैं, क्योंकि उन्हें यह भी याद नहीं कि उन्होंने आखिरी बार नाश्ता कब किया था।

Follow: Google News Icon
  • share
NIA SHARMA BREAKFAST
NIA SHARMA BREAKFAST | Image: IANS

'काली- एक अग्निपरीक्षा' से मनोरंजन उद्योग में कदम रखने वाली अभिनेत्री निया शर्मा ने बताया कि उन्‍हें सुबह जल्‍दी उठने की आदत नहीं हैं, क्योंकि उन्हें यह भी याद नहीं कि उन्होंने आखिरी बार नाश्ता कब किया था। निया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने भाई से मिलने के लिए सुबह-सुबह बेंगलुरु के लिए फ्लाइट लेती नजर आ रही है। उन्‍होंने इंस्टा पर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है।

एक तस्वीर में अभिनेत्री निया फ्लाइट में बिजनेस क्लास में बैठी नजर आ रही हैं। उन्‍होंने फ्लाइट में मिले नाश्ते की एक झलक शेयर की, जिसमें क्रोइसैन, ऑमलेट, बेक्ड बीन्स, ब्रोकली और कुछ ताजे कटे हुए फल दिखाई दे रहे हैंं। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने नाश्ता कब किया था।”

निया ने एक वीडियो शेयर की…

इसके बाद स्टोरीज सेक्शन में उन्होंने अपने भाई की कार में बैठे हुए एक वीडियो शेयर की और उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “कृपया अपनी सीटबेल्ट बांध लें, हम उड़ान भरने वाले हैं।” अभिनेत्री ने हाल ही में “लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड” के सेट पर जन्माष्टमी मनाते हुए दही हांडी तोड़ने का एक वीडियो शेयर किया था।

क्लिप में निया को दही हांडी तोड़ते हुए देखा जा सकता है, जो आमतौर पर दही या दूध से भरी होती है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इससे ज्यादा मजा कभी नहीं आया। टीम को मुझ पर मुझसे भी ज्यादा भरोसा था, शुक्रिया, लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड पर आज रात जन्माष्टमी स्पेशल।"

दही हांडी उत्सव ज्यादातर महाराष्ट्र और गोवा में मनाया जाता है और यह कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन पड़ता है, जिसे गोकुलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है, जिस दिन भगवान कृष्ण का जन्म होता है। यह उत्सव भगवान कृष्ण के बचपन से जुड़ा है, जो अपने पड़ोस से मक्खन या दही चुराने के लिए जाने जाते थे।

हाल ही में निया ने अपने शो के सेट से एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे प्रोडक्शन टीम ने नए एपिसोड की शूटिंग शुरू होने से पहले उनका फोन छीन लिया था। क्लिप में निया को यह कहते हुए सुना गया, "मैं कैसी दिख रही हूं? वह मेरा फोन छीन रही है.. इससे पहले कि मेरा फोन छीना जाए.. मैं सबको 'लाफ्टर शेफ्स' के लिए अपना नया लुक दिखाना चाहती हूंं।''

शो में कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, जन्नत जुबैर रहमानी, सुदेश लहरी और कश्मीरा शाह भी हैं। नए एपिसोड में स्टार कास्ट शो के सेट पर गणेश चतुर्थी मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' कलर्स पर प्रसारित होता है।

लाफ्टर शो के अलावा निया फैंटेसी-थ्रिलर-रोमांस 'सुहागन चुड़ैल' में निशिगंधा नाम की एक चुड़ैल का किरदार भी निभा रही हैं। इसमें जैन इबाद खान और देबचंद्रिमा सिंहा रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ें - “राम तेरी गंगा मैली” फेम राजीव कपूर का ऐसा रहा करियर

(Note: इस IANS कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:48 IST, August 25th 2024