sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 17:56 IST, February 23rd 2024

'मास्टरपीस', 'यामी का नेशनल अवॉर्ड पक्का'... Article 370 को मिल रहे दर्शकों के शानदार रिव्यूज

Yami Gautam Article 370: सोशल मीडिया पर फिल्म को काफी अच्छे रिव्यूज मिलते नजर आ रहे हैं। लोग यामी गौतम की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Article 370 Movie
यामी गौतम की आर्टिकल 370 फिल्म | Image: Social Media
Advertisement

Article 370 Movie Review: जम्मू-कश्मीर के हालातों को बयां करती यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मूवी कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के ऐतिहासिक कदम पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाते समय किन किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। साथ ही यह भी दिखाया गया कि हमेशा से आतंकवाद से ग्रस्त रहे कश्मीर के हालात आर्टिकल 370 हटाने के बाद कितने बदल गए।

उरी के बाद डायरेक्टर आदित्य धर ने फिर कश्मीर की कहानी को पर्दे पर उतारा हैं। ऐसे में फैंस को इससे काफी उम्मीदें थीं। अब ये फिल्म उन उम्मीदों पर खरा उतर पाई है या नहीं? रिलीज के फर्स्ट डे फिल्म देखने के बाद दर्शकों फिल्म को कैसा रिव्यू दे रहे हैं? आइए जानते हैं...

आर्टिकल 370 फिल्म में यामी गौतम NIA एजेंट का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में उनका भरपूर एक्शन है। वहीं, साउथ की मशहूर एक्ट्रेस प्रियामणि ने फिल्म में पीएमओ के सेक्रेटरी का रोल निभाया है। मूवी में एक्टर अरुण गोविल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

यामी की दमदार एक्टिंग ने जीता लोगों का दिल

सोशल मीडिया पर फिल्म को काफी अच्छे रिव्यूज फिलहाल मिलते नजर आ रहे हैं। लोग यामी गौतम की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यूज…

एक यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर फिल्म का रिव्यू फिल्म को चार स्टार दिए। उन्होंने लिखा, "फिल्म बहुत शानदार है। इसका पहला पार्ट बहुत बढ़िया है और दूसरा पार्ट तो पूरा क्लाइमेक्स है। यामी गौतम आपको एक नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला है।"

दूसरे यूजर ने फिल्म को एक मास्टरपीस बताया। उन्होंने लिखा कि यामी ने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है।

वहीं एक और यूजर ने कहा, "मैं अभी आर्टिकल 370 देखी। मुझे यह बहुत पसंद आई, देखने की सलाह देता हूं। यामी गौतम अभी के समय में मेरे लिए बेस्ट एक्ट्रेस है। क्या परफॉर्मेंस दी। इसे जरूर देखा जाना चाहिए।"

क्रैक से मिल रही आर्टिकल 370 को टक्कर 

बता दें कि 'आर्टिकल 370' को आदित्य जंभाले ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसके प्रोड्यूसर यामी गौतम के पति और डायरेक्टर आदित्य धर के साथ ज्योति देशपांडे और लोकेश धर हैं। फिल्म का बजट 15-20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं, देशभर में इसे करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया।

आर्टिकल 370 के साथ बॉक्स ऑफिस पर विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की फिल्म 'क्रैक' भी रिलीज हुई है। फ्राइडे को 'सिनेमा लवर्स डे' के खास मौके पर थिएटर में फिल्म केवल 99 रुपए में दिखाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Article 370 का PM मोदी ने किया जनसभा में जिक्र, तो गदगद हुईं Yami Gautam; वीडियो शेयर कर बोलीं... - Republic Bharat
 

17:38 IST, February 23rd 2024