sb.scorecardresearch

Published 08:27 IST, October 6th 2023

Dono Review: डेब्यू फिल्म में कितना चला सनी देओल के बेटे Rajveer का जादू? मूवी देखने से पहले जरूर पढ़ लें ये सोशल मीडिया रिव्यू

राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की फिल्म ‘दोनों’ में मॉडर्न रिलेशनशिप को एक अलग अंदाज में दिखाया गया है जो काफी हद तक लोगों को पसंद आ रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Dono Review

image- Rajshri Films
Dono Review image- Rajshri Films | Image: self

Dono Review: सुपरस्टार देओल फैमिली के एक और सदस्य ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया है। ‘गदर 2’ स्टार सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ 5 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। उनके साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों (Paloma Dhillon) ने भी डेब्यू किया है। अब अवनीश बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म के पहले रिएक्शन सामने आ गए हैं जो शानदार हैं।

खबर में आगे पढ़ें-

  • राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ रिलीज
  • मॉडर्न रिलेशनशिप ड्रामा में जादू चला पाए राजवीर-पलोमा?
  • फिल्म ‘दोनों’ को सोशल मीडिया पर मिला ऐसा रिएक्शन

(image- Rajveer Deol instagram)

राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ रिलीज

सूरज बड़जात्या की फिल्म में मॉडर्न रिलेशनशिप को एक अलग अंदाज में दिखाया गया है जो काफी हद तक लोगों को पसंद आ रहा है। अवनीश और मनु शर्मा द्वारा लिखित फिल्म में एक युवा स्टार्ट-अप फाउंडर देव (राजवीर) की कहानी दिखाई गई है। उसे अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में इनवाइट किया जाता है जिससे वह सालों से प्यार करता आया है लेकिन कभी उससे कहा नहीं। उसकी दोस्ती दूल्हे के करीबी दोस्त से हो जाती है और शुरू होता है एक मॉडर्न रिलेशनशिप।

मॉडर्न रिलेशनशिप ड्रामा में जादू चला पाए राजवीर-पलोमा?

फिल्म 5 अक्टूबर को शाम को रिलीज हुई थी। सोशल मीडिया पर रिव्यू की सुनामी आ गई है। ज्यादातर रिव्यू पॉजिटिव हैं। जहां कुछ दर्शक बड़े पर्दे पर एक फ्रेश जोड़ी को देख खुश हो गए हैं, वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ‘फिल्म में कुछ नया नहीं था’। 

एक यूजर ने इसे ‘फुल फैमिली एंटरटेनर’ बताया तो दूसरा रिव्यू देते हुए लिखता है- ‘बाकी स्टार किड्स की तरह राजवीर और पलोमा को फिल्म में हीरो नहीं, बल्कि लूजर्स की तरह दिखाया गया है जिन्हें आखिरकार क्लोजर मिल जाता है। यही फिल्म को रिलेटेबल बनाती है’। बहुत से दर्शकों ने डायरेक्टर की भी तारीफ की जिसने भी ‘दोनों’ के साथ डेब्यू किया है।

हालांकि, कुछ लोगों को फिल्म ठीकठाक लगी। कुछ ने लिखा कि राजवीर और पलोमा को अपनी एक्टिंग स्किल्स पर मेहनत करनी पड़ेगी तो दूसरा लिखता है- ‘दूसरे पार्ट में ऐसा लगा कि फिल्म को जबरदस्ती खींचा जा रहा है’। 

कुल मिलाके ‘दोनों’ को राजवीर और पलोमा का अच्छा डेब्यू माना जा रहा है। पहली फिल्म के हिसाब से दोनों ने ठीक परफॉर्म किया है। डायरेक्टर भी राजश्री फिल्म्स की विरासत को आगे ले जाते नजर आए। फिल्म में राजवीर और पलोमा के अलावा कनिका कपूर, रोहन खुराना, आदित्य नंदा और माणिक पपनेजा भी नजर आए थे। 

ये भी पढ़ेंः The Vaccine War: PM मोदी से तारीफ सुनकर महिला वैज्ञानिक हुईं भावुक, विवेक अग्निहोत्री को लगाया फोन

Updated 08:38 IST, October 6th 2023