पब्लिश्ड 09:32 IST, March 25th 2022
'RRR' Twitter Review: दर्शकों को पसंद आई Ram Charan-Jr NTR की धांसू जोड़ी, देखें ट्विटर रिएक्शन
'RRR' Twitter Review: निर्देशक एसएस राजामौली की मोस्ट-अवेटेड पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म 'RRR' दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
निर्देशक एसएस राजामौली की मोस्ट-अवेटेड पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म 'RRR' दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसी के साथ ही दर्शक फिल्म देखने के बाद अपने रिव्यू ट्विटर पर साझा कर रहे हैं। फैंस को साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण की जोड़ी बेहद पसंद आई है। फिल्म में बाॅलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं। 'RRR' को डीवीवी एंटरटेनमेंट के डीवीवी दानय्या द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसस पहले राजामौली 'बाहुबली' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' जैसे ब्लाॅकबस्टर फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। इसी के साथ ही आलिया भट्ट तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। इन तीनों कलाकरों के अलावा, फिल्म में अजय देवगन, श्रिया सरन, एलिसन डूडी, समुथिरकानी और रे स्टीवेन्सन भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। फिल्म 25 मार्च यानि आज सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
'RRR' मूवी ट्विटर रिव्यू
मोस्ट-अवेटेड फिल्म के रूप में 'आरआरआर' रिलीज हुई। दर्शकों ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के रिव्यू व्यक्त किए हैं, और बताया कि उन्हें फिल्म पसंद आई या नहीं? एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद रिव्यू में बताया, "फिल्म के लिए शब्द भी कम पड़ रहे हैं, ये सच में अद्भूत हैं।" दूसरे यूजर ने कहा, "आज तक फिल्म देखने के बाद ऐसा अनुभव नहीं हुआ, जैसे आज हुआ है।" एक अन्य ने बताया, "फिल्म में 'भीम' के किरदार ने उन्हें भावुक कर दिया।" दर्शकों ने फिल्म में राम चरण के किरदार पर भी प्रकाश डाला। कुछ दर्शकों ने 'बाहुबली' के बाद फिर से ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म लाने के लिए निर्देशक एसएस राजामौली की सराहना की और कलाकारों के एक्टिंग की तारीफ की।
बता दें एसएस राजामौली की पीरियड ड्रामा को भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी भी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी रिलीज बतााया जा रहा है। T2BLive के एक ट्वीट के अनुसार, RRR दुनिया भर के लगभग 10,000 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
ट्वीट में लिखा गया, "#RRRMovie दुनिया भर में लगभग 10000+ थिएटरों को रिलीज करने के लिए ... तेलुगु राज्यों में शानदार एडवांस बुकिंग .... ।"
यह फिल्म अकेले अमेरिका में करीब 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। यहां तक कि फिल्म की बुकिंग ने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली एनसीआर में 'आरआरआर' टिकट काफी महंगे हैं, यानी 2100 रुपये, वह भी बिना टैक्स के, जबकि मुंबई में टिकट की कीमत लगभग 1720 रुपये प्रति व्यक्ति है।
अपडेटेड 09:32 IST, March 25th 2022