पब्लिश्ड 13:00 IST, May 27th 2022
'Anek' Review: Ayushmann Khurrana ने फिल्म में दिखाया दमदार एक्शन, एक्टिंग को लेकर मिली तारीफ
आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'अनेक' के लिए सुर्खियों में हैं। फिल्म शुक्रवार को थिएटर रिलीज हुई है। इसकी समीक्षा की जा रही है।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इंडस्ट्री में बेहतरीन कलाकार के रूप में जाने जाते हैं। खास बात यह है कि एक्टर अपनी हर फिल्म में कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। एक बार फिर एक्टर अपने अलग और नए किरदार के साथ उत्सुक हैं। बता दें वह अपनी मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 'अनेक' (Anek) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म शुक्रवार को थिएटर रिलीज हुआ है, जिसे देख समीक्षा की जा रही है।
"जीतेगा कौन? हिंदुस्तान"। भारतीय समाज में पूर्वोत्तर प्रतिनिधित्व के संवेदनशील मुद्दे पर नजर डालते हुए एक फिल्म आती है जिसमें एक गुप्त पुलिस अधिकारी सात बहनों के साथ 'शांति समझौते' के निर्माण के बजाय 'शांति' के लिए प्रयास करता है। एक्शन थ्रिलर कठिन सवाल पूछने का प्रयास करता है जैसे भारत की रक्षा करना एक भारतीय की रक्षा के बराबर है? क्या पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को खुद को भारतीय साबित करने के लिए स्वर्ण पदक जीतना है?,
फिल्म में यह देखने को मिला कि‘हिंसा को बनाए रखना शांति बनाए रखने से ज्यादा आसान है।’ सच भी है युद्ध एक कारोबार है जिसमें मुनाफे की गारंटी शर्तिया होती है। शांति में क्या रखा है, सब कुछ सही चलता रहे तो न सरकारों के पास काम होगा और न ही हथियार बेचने वालों के पास कारोबार।
बता दें ‘अनेक’ ऐसा कुछ नहीं है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने लंबे समय में नहीं देखा है। यह एक शानदार विचार है, जो जघन्य विद्रोही और उग्रवादी समूहों पर प्रकाश डालते हुए उत्तर-पूर्वी भारतीयों के गुस्से की पड़ताल करता है, जो अपने व्यक्तिगत एजेंडे को हासिल करने के लिए निर्दोष नागरिकों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। हालांकि, सिल्वर स्क्रीन पर कथानक के निष्पादन की बात आती है, तो चमक थोड़ी कम हो जाती है। फिल्म में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग काफी पसंद की जा रही है।
ये भी पढ़ें- 'Prithviraj' से लेकर 'Jug Jugg Jeeyo' तक ये फिल्में जून 2022 में होगी रिलीज, देखें पूरी लिस्ट
'खेल और सिनेमा में भारत को जोड़ने की ताकत': आयुष्मान खुराना
इससे पहले खेल और सिनेमा में भारत को एकजुट करने की शक्ति कैसे है, इस बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, "मैंने हमेशा माना है कि खेल और सिनेमा में भारत को एकजुट करने की शक्ति है। वे पहचान से परे हैं और उस समय एक होने की भावना पैदा करते हैं। मेरे पास है मैंने करीब से देखा है कि कैसे खेल लोगों को उत्सव में एक साथ लाता है और मैंने यह भी देखा है कि सिनेमा दर्शकों को कैसे एकजुट कर सकता है।"
ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: Akshay Kumar ने Healthy Food को लेकर कपिल शर्मा को दिए टिप्स; देखें मजेदार वीडियो
हाल ही में एक्टर ने बताया कि, "जब आप एक खेल देखने जाते हैं, तो आप भारत को हाई लेवल पर जीतने के लिए जयकार और प्रार्थना करने की भावना से एकजुट होते हैं। जब आप फिल्में देखने जाते हैं, तो आपको परवाह नहीं है कि कौन है आपके बगल में बैठा है, लेकिन आप जिस चीज की परवाह करते हैं, वह अनुभव है जो आपको अजनबियों से भरे थिएटर में होने वाला है, जो फिल्मों के माध्यम से एक साझा प्राणपोषक अनुभव प्राप्त करने आए हैं। अनेक का इरादा बस यही है।"
ये फिल्म सोशल-पॉलिटिकल थ्रिलर है। "आर्टिकल 15" के बाद फिर से अभिनेता एक गंभीर किरदार में नजर आ रहे हैं। आयुष्मान और अनुभव सिन्हा ‘आर्टिकल 15’ के बाद दूसरी बार ‘अनेक’ में काम कर रहे हैं।
फिल्म को लेकर अंतिम विचार
अनेक एक प्रमुख सामाजिक मुद्दे को उजागर करने का एक ईमानदार प्रयास है, जिसे बताया जाना आवश्यक है। इसमें एक संवेदनशील मुद्दे के इर्द-गिर्द महत्वपूर्ण बातचीत शुरू करने की क्षमता है जो कई नागरिकों पर केंद्रित है। भावनाओं को जगाया जाता है, और दिल दौड़ पड़ते हैं, हालांकि, जटिल कथानक और फिल्म की धीमी गति अंतिम प्रभाव को कम कर देती है। लेकिन "जीतेगा कौन? हिंदुस्तान"।
रेटिंग: 3/5
अपडेटेड 13:03 IST, May 27th 2022