Published 11:03 IST, October 6th 2023
Mission Raniganj Review: एक और रियल लाइफ हीरो की कहानी लेकर आए अक्षय, क्या इस बार भी मिला फैंस का प्यार?
Mission Raniganj Review: अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ये सोशल मीडिया रिव्यू पर एक नजर डाल लें।
Mission Raniganj Review: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने आज थिएटर में दस्तक दी है। अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ये सोशल मीडिया रिव्यू पर एक नजर डाल लें।
खबर में आगे पढ़ें-
- अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की ‘मिशन रानीगंज’ रिलीज
- अक्षय ने निभाया माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का रोल
- ‘मिशन रानीगंज’ के पहले रिव्यू आए सामने
(जसवंत सिंह गिल के रोल में दिखाई दिए अक्षय कुमार, IMAGE- Instagram)
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की ‘मिशन रानीगंज’ रिलीज
‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue) एक सच्ची घटना पर आधारित है। एक्टर ने माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है जिन्होंने 1989 में रानीगंज की एक खदान में 350 फीट नीचे फंसे मजदूरों की जान बचाई थी। टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित फिल्म के अब पहले रिएक्शन सामने आ गए हैं। लोग खिलाड़ी कुमार के एक बार फिर फैन बन गए हैं। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने इसे प्रभावशाली बताया है।
क्या अक्षय कुमार की एक्टिंग बचा पाई फिल्म?
‘अक्षय कुमार तो छा गए इस फिल्म ने’- थिएटर से बाहर निकलते वक्त एक दर्शक ने ये कहा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। उसने सभी से फिल्म देखने की अपील की और कहा कि ये सबको पसंद आएगी। वहीं दूसरे यूजर ने ‘मिशन रानीगंज’ को इमोशनल, देशभक्ति से भरपूर और प्रेरक फिल्म बताया है। अक्षय के अलावा, फैंस ने कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, रवि किशन और परिणीति चोपड़ा के काम को भी जमकर सराहा।
हालांकि, तकनीकी तौर पर फिल्म को थोड़ा कमजोर भी बताया गया है। कुछ फैंस का कहना है कि असली खदान में शूटिंग ना हो पाने के कारण फिल्म थोड़ी ढीली पड़ गई है। अक्षय ने कई फिल्मों में रियल लाइफ हीरो की कहानी दिखाई है। इस बार भी ज्यादातर रिव्यू फिल्म के फेवर में ही आए हैं। क्या आप ये फिल्म देखने जाएंगे?
Updated 11:14 IST, October 6th 2023