Published 16:09 IST, November 30th 2022
Khakee: The Bihar Chapter Review- चंदनवा से चंदन महतो बनने की कहानी, देखिए कैसी है IPS अमित लोढ़ा और गैंगस्टर के बीच की जंग
अगर आप सोच रहे हैं कि, बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी वेबसीरीज Khakee: The Bihar Chapter आपको क्यों देखना चाहिए? तो आप एक बार इस वेबसीरीज का रिव्यू पढ़ लें।
देश में कई ऐसे प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान आने वाले चुनौतियों को लेकर किताब लिखी है। उन किताबों को रीडर्स ने खूब सराहा भी है। ऐसी ही एक किताब है 1998 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी अमित लोढ़ा की लिखी हुई Bihar Diaries: The True Story of How Bihar's Most Dangerous Criminal Was Caught. इस किताब में अमित लोढ़ा ने बिहार के 2006 के आस पास के बिहार के कुछ खतरनाक गैंगस्टर्स के खिलाफ हुई कार्रवाई पर अपना अनुभव लिखा है। इसी किताब पर बेस्ड एक वेबसीरीज 'खाकी: द बिहार डायरीज', जिसमें अमित लोढ़ा का किरदार करन टैकर ने निभाया है।
इस वेबसीरीज को प्रोड्यूसर और डायरेक्टर नीरज पांडे ने बनाया है। अगर आप सोच रहे हैं कि, बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी ये एक्शन और पॉलीटिकल वेबसीरीज आपको क्यों देखना चाहिए? तो आप एक बार इस वेबसीरीज का रिव्यू पढ़ लें।
'खाकी: द बिहार डायरीज'
अमित लोढ़ा, राजस्थान का रहने वाला IIT का एक इंजीनियर जिसने पहले ही अटेम्प्ट में UPSC की परीक्षा पास कर ली। IPS बन गया और उसे बिहार कैडर मिला है। शादी के अगले ही हफ्ते बिहार पुलिस में नौकरी ज्वाइन कर ली। अमित को ये नहीं पता होता है कि आने वाले दिन उसके लिए कैसे होने वाले हैं।
25 साल के युवा IPS अधिकारी, जिसने जातिगत और राजननीतिक दबाव से परे हटकर काम करने की कोशिश की। हालांकि अब ये सीरीज देखकर ही पता चलेगा कि वेबसीरीज में IPS अमित कैसा काम कर रहे हैं।
क्यों अलग है ये वेबसीरीज?
बिहार के राजनीतिक और आपराधिक पृष्ठभूमि पर पहले भी हम गंगाजल, रंगबाज-3 और महारानी जैसी मूवी और वेबसीरीज देख चुके हैं। लेकिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह वेबसीरीज बाकी से कैसे अलग है, तो हम बता दें कि इसमें एक ऐसे गैंगस्टर चंदन महतो की कहानी है, जो पहले एक डीजल चोर चंदनवा से धीरे-धीरे बिहार के आपराधिक जगत का किंग बन गया। कहानी में IPS अमित लोढ़ा का स्ट्रगल भी है, जो राजनीति के चंगुल में फंसते और निकलते हैं।
किसने किया कैसा काम?
बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी इस वेबसीरीज का डायरेक्शन लाजवाब है। हालांकि कुछ जगहों पर सीन 2006 के पहले के बिहार को सही से नहीं दिखा पाते। बाकी सीरीज का लोकेशन और राइटिंग शानदार है। चंदन महतो के रूप में अविनाश तिवारी और अमित लोढ़ा के रूप में करन टैकर ने शानदार काम किया है। रवि किशन का अभ्युदय सिंह के रूप में किरदार छोटा लेकिन बेहद प्रभावी है। इसके अलावा मुक्तेश्वर चौबे के रूप में IG आशुतोष राणा जब भी स्क्रीन पर आते हैं, हमारे चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ जाती है। उनके डायलॉग दिल जीत लेते हैं। इसके अलावा अमित सरना ने च्यवनप्राश साहू और उनकी पत्नी मीता के रोल में ऐश्वर्या सुष्मिता ने शानदार काम किया है। साथ ही अनूप सोनी, अभिमन्यु सिंह और निकिता दत्ता ने भी शानदार अभिनय किया है।
Updated 16:12 IST, November 30th 2022