पब्लिश्ड 12:58 IST, October 11th 2024
Jigra Vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: आलिया पर भारी पड़ी राजकुमार की कॉमेडी? पढ़ें रिव्यू
Jigra Vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ और राजकुमार राव की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ क्लैश में रिलीज हुई हैं।
Jigra Vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: आज बड़े पर्दे पर दो युवा स्टार्स की फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। पहली है आलिया भट्ट-वेदांग रैना की ‘जिगरा’ और दूसरी है राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’। दोनों ही फिल्मों की कहानी एक-दूसरे से काफी अलग है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि दर्शकों का मूड कैसा है।
वासन बाला की फिल्म ‘जिगरा’ में एक बहन (आलिया भट्ट) अपने भाई को बचाने के मिशन पर होती है। ये भाई-बहन के बॉन्ड को दर्शाती एक इमोशनल फिल्म है। वहीं, दूसरी तरफ राजकुमार की फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा भरपूर है। अगर आप कन्फ्यूज हो रहे हैं कि दोनों में से कौन सी फिल्म देखें तो चलिए पहले ऑडियंस के रिएक्शन जान लीजिए।
‘जिगरा’ या ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’?
11 अक्टूबर को दोनों फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और दर्शकों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिव्यू देने भी शुरू कर दिए हैं। सामने आए रिएक्शन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ज्यादा पसंद आ रही है। ऊपर से एक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि कैसे ‘जिगरा’ की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर खाली पड़े हैं।
लोगों के दिलों के तार छू पाई आलिया की ‘जिगरा’?
एक एक्स यूजर ने लिखा है कि ‘इंटरवल तक कहानी अच्छे से आगे बढ़ रही है। आलिया और वेदांग की परफॉर्मेंस कमाल की है’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘फिल्म ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन बाद में कहानी गायब हो गई’। एक ने तो ये तक लिख दिया- ‘इमोशन है ही नहीं, खिचड़ी बना दी’। एक यूजर लिखता है- ‘कहानी को जबरदस्ती खींचा गया है। आलिया के अलावा, फिल्म में जरा भी दम नहीं है’।
राजकुमार-तृप्ति की कहानी ने कितना इंप्रेस किया?
अब बात करें राजकुमार-तृप्ति की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की तो लोगों ने इसे ‘डीसेंट एंटरटेनर’ बताया है। एक एक्स यूजर ने लिखा कि ‘ये फिल्म आपको खूब हंसाएगी। राजकुमार और तृप्ति ने काफी अच्छा काम किया है’। हालांकि, उसने ये भी लिखा कि कहानी पुरानी है। किसी ने लिखा कि ‘फिल्म के शुरू का एक घंटा फनी था लेकिन बाद में स्क्रिप्ट ने मजा खराब कर दिया’। यहां देखें लोगों के रिएक्शन-
ये भी पढ़ेंः वो फ्लाइट जिसने बनाया अमिताभ बच्चन को 'शराबी', हवा में लिखी कहानी, फिर एक हाथ छुपाकर की पूरी शूटिंग
अपडेटेड 12:58 IST, October 11th 2024