पब्लिश्ड 20:36 IST, January 24th 2025
Sky Force X Review: दर्शकों को कैसे लगी अक्षय-वीर की देशभक्ति से लबरेज स्काई फोर्स? सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यू...
स्काई फोर्स को फिलहाल तो दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है। कुछ इसे अच्छा बता रहे हैं, तो कुछ लोगों की यह फिल्म उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतरी।
Sky Force Reviews: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से दो दिन पहले अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की देशभक्ति से भरपूर 'स्काई फोर्स' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी। आज (24 जनवरी) को स्काई फोर्स रिलीज हो गई। फिल्म के रिलीज होते ही इसके रिव्यूज भी सामने आने लगे हैं। अक्षय-वीर की स्काई फोर्स देख सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म का रिव्यू देते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं लोगों को कैसी लग रही है यह फिल्म?
'स्काई फोर्स’ भारत के अब तक के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की अनकही कहानी दिखाती है। फिल्म IAF अफसर टी विजया (वीर पहाड़िया) के इर्द-गिर्द घूमती है जो 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लापता हो गए थे। वीर की यह डेब्यू फिल्म है।
वहीं, अक्षय कुमार ने 'स्काई फोर्स' में IAF अफसर केओ आहूजा का किरदार निभाया है जो विजया को खोजने के मिशन पर निकलता है। फिल्म में अक्षय-वीर के अलावा सारा अली खान, निम्रत कौर भी अहम रोल में नजर आ रही हैं।
कैसे मिले स्काई फोर्स को रिव्यूज?
बात सोशल मीडिया रिव्यूज की करें तो लोगों के फिलहाल इसे मिले जुले रिएक्शंस मिलते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों को स्काई फोर्स काफी पसंद आ रही हैं। तो कुछ लोग यह भी कहते दिखे कि फिल्म की शुरुआत तो अच्छी है, लेकिन बाद में थोड़ी कमजोर हो गई।
एक यूजर ने एक्स पर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, "अभी स्काई फोर्स फिल्म देखकर आ रहा हूं... क्या फिल्म है। सच्ची देशभक्ति। अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस अद्भुत है। परिवार और अपने दोस्तों के साथ जरूर देखें। गाने, BGM, इमोशन हर सैनिक को सलाम करता है।"
एक और यूजर ने फिल्म की काफी तारीफ करते हुए इसे नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म बता दिया। उन्होंने कहा, "आखिरकार स्काई फोर्स देख ली। सच में आंखों में आंसू आ गए। यह एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म है।"
कई लोगों को पसंद नहीं आई फिल्म
हालांकि कुछ लोगों को अक्षय कुमार की स्काई फोर्स देख निराशा हाथ लगी। फिल्म देख यूजर ने कहा, "आज स्काई फोर्स देखी। मुझे कहना होगा कि यह वह नहीं है जिसकी मैं उम्मीद कर रही थी। फिल्म में काफी संभावनाएं थीं। फिल्म में काफी पोटेंशियल है। अक्षय कुमार ने बिना किसी लार्जर दैन-लाइफ अपील के अपनी उम्र का किरदार निभाया। फिल्म सच्ची है। इसकी कहानी एक गुमनाम हीरो की जर्नी को दिखाती है।"
स्काई फोर्स को फिलहाल तो दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है। कुछ इसे अच्छा बता रहे हैं, तो कुछ लोगों की यह फिल्म उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतरी। फिल्म हिट होगी या नहीं, ये तो स्काई फोर्स की कमाई को देख आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। देखना होगा कि अक्षय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती हैं।
अपडेटेड 20:36 IST, January 24th 2025