sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 21:05 IST, December 3rd 2024

हर एक किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारते हैं वर्सेटाइल 'स्पेशल 26' फेम जिमी शेरगिल

जिमी शेरगिल ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सफल फिल्में दीं। वर्सेटाइल एक्टर जिमी शेरगिल ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म 'माचिस' से की थी।

Follow: Google News Icon
  • share
Jimmy Shergill
Jimmy Shergill | Image: X
Advertisement

Jimmy Shergill: फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइलिश, डैशिंग और वर्सेटाइल अभिनेता जिमी शेरगिल आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे। अभिनेता ने कई फिल्मों में शानदार काम किया। उनकी हिट लिस्ट में 'स्पेशल 26' के साथ ही 'हैप्पी भाग जाएगी' भी शामिल है।

बर्थडे बॉय जिमी शेरगिल की गिनती इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेताओं में की जाती है। शेरगिल ने दिल टूटा आशिक हो या एक गुस्सैल ऑफिसर, गांव का जाट मुंडा हो या शर्मीला लड़का हर एक रोल को बखूबी निभाया है। शानदार व्यक्तित्व के मालिक शेरगिल की फिल्म में उपस्थिति बता देती है कि कहानी ‘स्पेशल’ होगी।

जिमी शेरगिल ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सफल फिल्में दीं। वर्सेटाइल एक्टर जिमी शेरगिल ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म 'माचिस' से की थी। इसके बाद वह म्यूजिकल-रोमांस 'मोहब्बतें' में नजर आए, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी । जिमी की हिट लिस्ट में 'मेरे यार की शादी है', 'हम तुम', 'अ वेडनेसडे', 'तनु वेड्स मनु', 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'स्पेशल 26', 'हैप्पी भाग जाएगी', 'दे दे प्यार दे' और 'माई नेम इज खान', ‘अ वेडनेस डे’ भी है। जिमी शेरगिल ने बतौर फिल्म निर्माता 'धरती', 'टौर मितरां दी', 'साडी लव स्टोरी' और 'रंगीले' का निर्माण भी किया है।

शेरगिल की हालिया रिलीज ‘सिकंदर का मुकद्दर’ है, जो नेटफ्लिक्स पर 29 नवंबर को रिलीज हो चुका है। फिल्म में शेरगिल के साथ लीड रोल में अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया हैं।

साल 2000 में रिलीज हुई म्यूजिकल-ड्रामा मोहब्बतें के भोले भाले करण को भला कौन भूल सकता है। मल्टी स्टारर फिल्म में अभिनेता ने अपने शानदार अभिनय से एक गहरी छाप छोड़ी। अ वेडनेस डे सिनेमाघरों में साल 2008 में रिलीज हुई थी। फिल्म में जिमी शेरगिल के साथ लीड रोल में अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह समेत अन्य एक्टर्स अहम रोल में हैं। साल 2013 में रिलीज स्पेशल 26 में जिमी के किरदार का नाम रणवीर सिंह रहता है। फिल्म में एक अग्रेसिव सीबीआई ऑफिसर की भूमिका में शेरगिल खूब जंचे हैं।

कॉमेडी-ड्रामा 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में जिमी शेरगिल का कैमियो था। फिल्म में छोटी भूमिका को भी उन्हें शिद्दत के साथ निभाया। एक दिल टूटे आशिक और उसके दर्द को सभी ने महसूस किया। साल 2003 में रिलीज राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म में जिमी शेरगिल के साथ संजय दत्त, ग्रेसी सिंह, अरशद वारसी और बोमन ईरानी समेत अन्य सितारे हैं।

हैप्पी भाग जाएगी में जिमी शेरगिल ने दिखाया कि वह हर तरह के रोल में ढल सकते हैं। फिल्म में अपने बेहतरीन कॉमेडी से उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया। साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म में जिमी शेरगिल के साथ अभय देओल, अली फजल, डायना पेंटी, पीयूष मिश्रा समेत अन्य सितारे हैं।

यह भी पढ़ें: करियर के पीक पर विक्रांत मैसी ने लिया ब्रेक, क्या विनोद खन्ना के नक्खेकदम पर चल पड़े एक्टर?

Updated 21:05 IST, December 3rd 2024