पब्लिश्ड 10:12 IST, January 11th 2025
कोर्ट में पेश हुए बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव, रेव पार्टी और सांपों की तस्करी का मामला; अगली सुनवाई 6 फरवरी को
सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के आयोजन के आरोपों का सामना कर रहा बिग बॉस के ओटीटी संस्करण का विजेता व यूट्यूबर एल्विश यादव ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में पेश हुआ।
सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के आयोजन के आरोपों का सामना कर रहा बिग बॉस के ओटीटी संस्करण का विजेता व यूट्यूबर एल्विश यादव ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में पेश हुआ। इससे पहले मामले पर 23 दिसंबर को सुनवाई होने थी लेकिन यादव न्यायालय नहीं पहुंचा था। शुक्रवार को वह अदालत में पेश हुआ।
यादव के अधिवक्ता प्रशांत कुमार राठी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने मामले में आरोप पत्र दायर कर दिया है। बीते साल नोएडा पुलिस ने स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत यादव और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया था। तीनों को फिलहाल जमानत मिली हुई है।
थाना सेक्टर-49 में ‘पीपुल्स फॉर एनिमल’ संस्था के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। मामले पर अगली सुनवाई छह फरवरी को होगी।
अपडेटेड 10:16 IST, January 11th 2025