Published 21:21 IST, December 3rd 2024
फोन लगातार बंद, कई घंटों से कॉन्टैक्ट नहीं और... कॉमेडियन सुनील पाल हुए लापता, थाने पहुंची पत्नी
घंटों तक संपर्क नहीं होने के बाद सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल पुलिस स्टेशन पहुंची हैं। सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में कॉमेडियन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
Advertisement
Comedian Sunil Pal Missing News: फेमस कॉमेडियन सुनील पाल से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। उनके अचानक लापता होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि कई घंटों से सुनील पाल से संपर्क नहीं हो पा रहा, जिसके बाद उनकी पत्नी थाने पहुंच गई हैं।
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि सुनील पाल किसी शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे, लेकिन वह अबतक वापस नहीं लौटे हैं। उनसे कोई कॉन्टैक्ट भी नहीं हो पा रहा है।
गुमशुदगी की दर्ज कराई शिकायत
घंटों तक संपर्क नहीं होने के बाद सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल पुलिस स्टेशन पहुंची हैं। मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में कॉमेडियन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
3 दिसंबर को वापस लौटना था मुंबई
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि सुनील पाल शो में परफॉर्म करने के लिए गए थे। वहां से वह 3 दिसंबर को मुंबई वापस लौटने वाले थे, लेकिन कई बार फोन ट्राई करने के बाद जब उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो उनकी पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
गायब होने की खबरों ने फैंस को किया परेशान
कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' से कपिल शर्मा और राजू श्रीवास्तव के साथ सुनील पाल ने भी काफी नाम कमाया है। उन्होंने कॉमिक टाइमिंग से लोगों को काफी गुदगुदाया है। ऐसे में अब उनके अचानक लापता होने की खबर से फैंस परेशान हो गए हैं। हर कोई यही जानना चाह रहा है कि सुनील ठीक है या नहीं?
कॉमेडी के साथ साथ सुनील पाल एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया चुके हैं। उन्होंने 'फिर हेरा फेरी', 'अपना सपना मनी मनी', 'बॉम्बे टू गोवा' और 'किक' समेत कई फिल्मों में काम किया है। सुनील की आखिरी बार साल 2018 में आई 'तेरी भाभी है पहले' में नजर आए थे।
Updated 21:37 IST, December 3rd 2024