sb.scorecardresearch

Published 19:58 IST, November 3rd 2024

'दाल बाटी चूरमा खाकर आना, क्योंकि...' Diljit Dosanjh ने क्यों और किससे की ये खास फरमाइश?

Diljit Dosanjh अपने दिल-लुमिनाती टूर के तहत जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने दाल बाटी चूरमा खाकर आने की रिक्वेस्ट की। आइए जानते हैं ऐसा उन्होंने क्यों और किससे कहा?

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Diljit Dosanjh
दिलजीत दोसांझ की खास फरमाइश | Image: instagram

Diljit Dosanjh Jaipur Music Concert: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में इस टूर के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Dilli) में सिंगर के म्यूडिक कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ था, जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली। इसके बाद अब दिलजीत पिंक सिटी के नाम से जाने-जानें वाले जयपुर शहर पहुंचे जहां उन्होंने दाल बाटी चूरमा (Dal Baati Churma) खाकर आने की खास अपील की। लेकिन अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि दिलजीत ने ये रिक्वेस्ट किससे और क्यों की?

दिल-लुमिनाती टूर के तहत अपने अगले कॉन्सर्ट के लिए दिलजीत दोसांझ जयपुर (Diljit Dosanjh In Jaipur) पहुंचे। यहां उनका 3, नवंबर की शाम म्यूजिक कार्यक्रम होना है। वहीं इससे पहले शाही परिवार ने सिंगर का भव्य स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Diya Kumari) भी सिंगर के वेलकम के लिए मौजूद रहीं, जिसकी वीडियो दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने खास रिक्वेस्ट भी है। आइए जानते हैं यह किसके लिए और क्यों हैं?

किससे और क्यों की दिलजीत दोसांझ ने ये खास रिक्वेस्ट?

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) जयपुर पहुंचने के बाद शाही परिवार के खास मेहमान बनें और उन्होंने अपने ग्रैंड वेलकम की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों को अपने कॉन्सर्ट में आने का न्योता दिया। इस दौरान सिंगर ने एक खास रिक्वेस्ट भी की। दिलजीत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'सुंदर गुलाबी शहर जयपुर, राजस्थान...यह एक खूबसूरत अनुभव था, राजकुमारी दीया कुमारी का शुक्रिया। साथ ही उन्होंने जयपुर के लोगों को शो के लिए तैयार रहने का संदेश दिया और शो में दाल बाटी चूरमा खाकर आना को कहा, क्योंकि कॉन्सर्ट में भांगड़ा (Bhangra) होने वाला है।'

इन शहरों में होगा Diljit Dosanjh का कॉन्सर्ट

आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का दिल-लुमिनाती टूर के तहत हाल ही में दिल्ली में म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ था, जहां उन्हें बड़ी सफलता मिली। वहीं दिलजीत और उनके कॉन्सर्ट की बढ़ती लोकप्रियता के कारण इस टूर में दिल्ली के बाद जयपुर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, पुणे, इंदौर, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे शहरों में और शो जोड़े गए हैं। 

यह भी पढ़ें… Pink City में शाही परिवार के खास मेहमान बने Diljit Dosanjh, ऐसा हुआ स्वागत भूल जाएंगे कनाडा-अमेरिका

Updated 19:58 IST, November 3rd 2024