sb.scorecardresearch

Published 16:06 IST, December 28th 2024

Mumbai: अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार से बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

Mumbai: मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार की चपेट में दो मजदूर आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक एक की मौत हो चुकी है और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Urmilla Kothare
एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार का एक्सीडेंट | Image: instagram

Marathi Actress Urmilla Kothare Car Accident News: मशहूर मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे (Urmilla Kothare) से जुड़ी एक खबर सामने आई है। दरअसल, एक्ट्रेस की कार का मुंबई के कांदिवली ( Mumbai Kandivali) इलाके में एक्सीडेंट हो गया, जिसकी चपेट में दो मजदूर आ गए। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार की रात (27 दिसंबर, 2024) मुंबई के कांदिवली इलाके के पोइसर मेट्रो स्टेशन (Mumbai Poisar Metro Station) के पास हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक उर्मिला कोठारे उस वक्त शूटिंग खत्म करके घर लौट रही थीं, तभी उनकी कार का एक्सीटेंड हो गया।

कैसे हुआ Urmilla Kothare की कार का एक्सीडेंट?

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार एक्ट्रेस का ड्राइवर चला रहा था और अचानक से उसने कार से नियंत्रण खो दिया, जिसकी चपेट में दो मजदूर आ गए, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। वहीं इस एक्सीडेंट में उर्मिला भी घायल हो गई हैं। 

कैसे बची एक्ट्रेस और ड्राइवर की जान?

समता नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, 'कोठारे की कार ने आधी रात के बाद कांदिवली पूर्व में पोइसर मेट्रो स्टेशन के नीचे मेट्रो रेल के काम में लगे दो मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में अभिनेत्री और उनका चालक भी घायल हो गए। लेकिन सही समय पर एयरबैग खुल जाने से उनकी जान बच गई।'

इन फिल्मों में काम कर चुकीं है उर्मिला कोठारे

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वाहन ने सड़क किनारे काम कर रहे लोगों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। कोठारे ने कुछ फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें मराठी में ‘‘दुनियादारी’’ और हिंदी में ‘‘थैंक गॉड’’ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें… हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे डॉक्टर मनमोहन सिंह? क्या है वजह
 

Updated 19:04 IST, December 28th 2024