sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:14 IST, January 4th 2025

Yeh Jawaani Hai Deewani Re-Release BO: एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूकी रणबीर की फिल्म, Tumbbad ने मारी बाजी

Yeh Jawaani Hai Deewani Re-Release: फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ लिमिटिड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। एडवांस बुकिंग में ही इसे दमदार रिस्पॉन्स मिल रहा था।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Yeh Jawaani Hai Deewani Re-Release BO: एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूकी रणबीर की फिल्म, Tumbbad ने मारी बाजी
undefined | Image: undefined

Yeh Jawaani Hai Deewani Re-Release: दोस्ती और जिंदगी का सबक सिखाने वाली रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ पूरे 11 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म हाल ही में 3 जनवरी को री-रिलीज हुई जिसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर बम फोड़ दिया।

फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ लिमिटिड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। एडवांस बुकिंग में ही इसे दमदार रिस्पॉन्स मिल रहा था। ये आज के जमाने की एक क्लासिक फिल्म है जिसे बार-बार देखने के बाद भी फैंस का मन नहीं भरता। यही कारण है कि जबसे इसकी री-रिलीज का ऐलान हुआ है, तबसे ही लोग इसे अपने दोस्तों के साथ फिर से सिनेमाघरों में देखने के लिए बेताब हो रहे हैं।

‘ये जवानी है दीवानी’ ने री-रिलीज में भी चलाया जादू

‘ये जवानी है दीवानी’ 11 साल बाद फिर से रिलीज हुई और री-रिलीज के बाद इसके पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है। फिल्म हिंदी सिनेमा में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की कगार पर थी लेकिन सोहम शाह की हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ (Tumbbad) के आगे झुक गई।

Sacnilk के अनुसार, YJHD ने दोबारा रिलीज होने के बाद पहले दिन करीब 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये नंबर वाकई काफी सराहनीय है लेकिन अफसोस कल्कि कोचलिन की फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली री-रिलीज बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड बनाने से हल्का सा चूक गई। ये रिकॉर्ड अभी भी ‘तुम्बाड’ के नाम है जिसने पिछले साल री-रिलीज होने के बाद 1.65 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। 

200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेगी YJHD?

YJHD एडवांस बुकिंग में ही धड़ाधड़ टिकट बेच रही है। ओपनिंग डे पर भी इसने 65 हजार से ज्यादा टिकट बेचे थे। सामने आ रहे आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि फिल्म का पहला वीकेंड शानदार बीतने वाला है। 11 साल पहले रिलीज होने पर इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 188.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब री-रिलीज के बाद इसके 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने की उम्मीद है। पिछले साल भी इसकी लिमिटिड री-रिलीज हुई जिसमें उसने करीब 75 लाख रुपये कमाए थे। 

ये भी पढ़ेंः इस रोमांटिक हीरो के एक किसिंग सीन देने में छूटे पसीने, लग गए 37 रीटेक तो बोला- हीरोइन ही जानबूझकर...

अपडेटेड 11:14 IST, January 4th 2025