sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:01 IST, January 7th 2025

'जन्मदिन मुबारक साहब', इरफान खान की जयंती पर छलका पत्नी सुतापा सिकदर का दर्द

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की मंगलवार को 58वीं जयंती हैं। आज वह हमारे बीच भले ही न हो मगर उनकी शानदार फिल्में उन्हें कभी हमारे बीच से दूर नहीं होने देंगी।

Follow: Google News Icon
  • share
'जन्मदिन मुबारक साहब', इरफान खान की जयंती पर छलका पत्नी सुतापा सिकदर का दर्द
undefined | Image: undefined

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की मंगलवार को 58वीं जयंती हैं। आज वह हमारे बीच भले ही न हो मगर उनकी शानदार फिल्में उन्हें कभी हमारे बीच से दूर नहीं होने देंगी। अभिनेता को उनके फैंस के साथ ही फिल्म जगत के सितारों ने भी याद किया। वहीं, इरफान खान की पत्नी ने दिवंगत पति के लिए एक बेहद भावुक कविता लिखी।

सोशल मीडिया पर एक्टिव सुतापा सिकदर ने एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल के जज्बात को शेयर करते हुए अपनी पीड़ा को भी फैंस के साथ बयां किया।

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक कविता को पोस्ट कर सुतापा ने कैप्शन में लिखा, "मुश्किल कि कैसे कहें तुमसे मोहब्बत अपनी, लब्ज हैं कि आबरू बचा लेते हैं। जन्मदिन मुबारक इरफान साहब, याद आती है।"

कविता कुछ ऐसे है, "मुझे नींव में सुकून है, ख्वाहिश नहीं कि मकान हो जाऊं। जहां जिस्म को राहत रूह को चैन मिले, ऐसा शमशान हो जाऊं। कोई बड़ी चाहत नहीं मुझे अभिनय से, बस इतना हो कि मौत से पहले, मैं इरफान हो जाऊं।"

दिवंगत अभिनेता इरफान की पत्नी और उनके बेटे बाबिल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर उनसे जुड़े पोस्ट को साझा करते रहते हैं। बाबिल ने हाल ही में अपने पिता के लिए एक भावुक नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बाबा मुझे आपकी हमेशा याद आती है। वहीं, बाबिल ने पिता को खोने के बाद अपनी मां से एक पोस्ट में कहा था कि मेरी जिंदगी चल रही है क्योंकि आप मौजूद हैं।

भावुक वीडियो में मां के प्रति अपना प्यार दिखाते हुए उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी उनकी वजह से चल रही है।

बाबिल ने अपने दिवंगत पिता और अभिनेता इरफान के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया था। क्लिप में, इरफान और अक्षय कुमार दोनों से उनके बेटों की आकांक्षाओं के बारे में पूछा गया था। जवाब में अभिनेता ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया था कि उनका बेटा अब भी यह तय करने की कोशिश कर रहा है।

इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए बाबिल खान ने लिखा था, "जब राजीव मसंद ने अक्षय कुमार और बाबा से पूछा कि आपके बेटे उस उम्र में होंगे जहां (अपने करियर के बारे में) तय कर रहे होंगे, तो बाबा ने तुरंत टोकते हुए कहा कि 'मेरा बेटा अभी तय नहीं कर पाया है।' जब बाबा ने वह इंटरव्यू दिया था, तब मैं जीवन में खोया हुआ था और मैं आज भी उस ईमानदारी पर खुशी से हंसता हूं जिसके साथ उन्होंने कहा था कि मेरा बेटा तय नहीं कर पाया है।"

ये भी पढे़ंः ‘मैं मरने वाला हूं, अम्मा मुझे…’; ये थे इरफान खान के आखिरी शब्द, अंतिम पलों में किसे याद कर रोए?

अपडेटेड 22:01 IST, January 7th 2025