sb.scorecardresearch

Published 11:18 IST, November 21st 2024

कौन हैं मोहिनी डे? जिन्होंने AR Rahman के डाइवोर्स के बाद अपने पति मार्क हार्टसच को दिया तलाक

मोहिनी ने पति मार्क हार्टसच से अलग होने की घोषणा सोशल मीडिया पर की। इस बीच अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मोहिनी डे कौन हैं? तो चलिए बताते हैं...

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
AR Rehman Bassist Mohini Dey
AR Rehman Bassist Mohini Dey | Image: Instagram

Who is Mohini Dey: एआर रहमान के पत्नी सायरा बानो से तलाक (AR Rahman Divorce) लेने के ऐलान के महज कुछ घंटों बाद ही उनकी टीम बासिस्ट मोहिनी (Monini Dey) डे ने अपने डाइवोर्स का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया। मोहिनी ने पति मार्क हार्टसच से अलग होने की घोषणा सोशल मीडिया पर की। इस बीच अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मोहिनी डे कौन हैं? तो चलिए बताते हैं...

इससे पहले जान लें कि बुधवार, 20 नवंबर 2024 को मोहिनी डे ने पति मार्क से अपने रास्ते अलग करने का ऐलान किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी।

एआर रहमान के बाद मोहिनी डे ने किया तलाक का ऐलान

मोहिनी डे ने अपने डाइवोर्स का ऐलान करते हुए एक पोस्ट में लिखा, 

'भारी मन से मार्क और मैं ऐलान करते हैं कि हम अलग हो गए हैं। सबसे पहले, अपने दोस्तों और परिवार के प्रति कमिटमेंट के रूप में, यह हमारे बीच एक आपसी समझ है। भले ही हम हमेशा अच्छे दोस्त बने रहेंगे लेकिन हम दोनों ने फैसला किया है कि हमें जिंदगी में अलग-अलग चीजें चाहिए और आपसी सहमति से अलग होना आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है।'

तलाक के बाद भी साथ काम करेंगे मोहिनी-मार्क

हालांकि, उन्होंने आगे ये भी साफ किया कि तलाक के बाद भी दोनों साथ काम करना जारी रखेंगे। दोनों मामोगी और मोहिनी डे ग्रुप जैसे प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम करते रहेंगे। नोट के आखिर में लिखा' 

'हम दुनिया में हर किसी के लिए प्यार की कामना करते हैं। आपके सपोर्ट के लिए आभारी हैं। प्राइवेसी का सम्मान करें और जज ना करें।'

कौन हैं मोहिनी डे?

29 साल की मोहिनी डे पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली हैं। वह लीजेंड्री कंपोजर एआर रहमान के साथ काम करती हैं। वह रहमान की म्यूजिक ट्रिप की गिटारिस्ट हैं। इसके अलावा वो एआर रहमान के साथ दुनियाभर में 40 से अधिक शोज कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 2023 में खुद का एलबम भी जारी किया था।

29 सालों बाद पत्नी से अलग हुए एआर रहमान 

बता दें कि एआर रहमान से उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 सालों बाद तलाक लेने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि हमें उम्मीद थी कि हम शादी के 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन शायद सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है।

यह भी पढ़ें: AR Rahman के तलाक के कुछ घंटे बाद उनकी टीम मेंबर भी हुईं अपने पति से अलग, नेटिजंस बोले-क्या हो रहा..
 

Updated 11:18 IST, November 21st 2024