Published 08:50 IST, July 26th 2024
माधुरी के लिए करगिल वॉर रोकने को तैयार थी पाक आर्मी? कैप्टन बत्रा को पता चला तो कर दिया धुआं-धुंआ!
Madhuri Dixit: आज भी जब करगिल युद्ध का जिक्र होता है तो बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का नाम जरूर सामने आता है। ऐसा क्यों, चलिए जान लेते हैं।
Madhuri Dixit: भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में करगिल में हुए युद्ध को आज 25 साल पूरे हो चुके हैं। 26 जुलाई को भारत करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मना रहा है। 1999 में पूरी दुनिया ने भारत की ताकत देखी थी और देखा कि कैसे भारतीय जवानों की जांबाजी के आगे पाकिस्तानी सेना ने घुटने टेक दिए थे। आज भी जब करगिल युद्ध का जिक्र होता है तो बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का नाम जरूर सामने आता है। ऐसा क्यों, चलिए जान लेते हैं।
ये घटना तब की है जब भारतीय सेना मस्को वैली पर कब्जा करने के बाद लगातार आगे बढ़ रही थी। वो एक पाकिस्तानी बंकर के पास पहुंच गई थी। अब भारत और पाकिस्तान की सेना आमने-सामने थी। तभी पाकिस्तान की साइड से एक आवाज आई जिसका जवाब भारतीय सेना ने इस अंदाज में दिया कि वो हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया।
माधुरी दीक्षित को लेकर जब पाकिस्तान ने की घटिया डिमांड
हुआ कुछ यूं था कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना को छेड़ने की कोशिश की। एक पाक सैनिक ने कहा था- 'हमें माधुरी दीक्षित दे दो, हम कश्मीर छोड़कर चले जाएंगे।' उस समय बटालियन के कैप्टन थे शेरशाह उर्फ विक्रम बत्रा जिन्होंने पाकिस्तानी सेना को अपने स्टाइल में करारा जवाब दिया था। उन्होंने एके-47 से फायरिंग की और कहा था- “माधुरी दीक्षित तो फिलहाल दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। तुम गोलियों से काम चला लो”। और ये कहते ही बत्रा ने दुश्मनों के तमाम बंकर्स उड़ा दिए थे। आगे कहा था- "विद लव फ्रॉम माधुरी'।
पाकिस्तान की मांग सुनकर दहशत में आ गई थीं माधुरी दीक्षित
बाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने सिमी ग्रेवाल के शो में बातचीत के दौरान करगिल युद्ध की इस घटना पर रिएक्ट किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे पाकिस्तानी सेना की ये घटिया मांग सुनकर वह दहशत में आ गई थीं।
बता दें कि करगिल युद्ध के दौरान रवीना टंडन का भी नाम सामने आया था जब पाकिस्तानी सेना ने मजाक में भारतीय सैनिकों के शवों के बदले रवीना और माधुरी दीक्षित की मांग की थी। तब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की फेवरेट एक्ट्रेस रवीना टंडन थी। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एक बम गिराया था जिस पर लिखा था, "रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ के लिए। (To Nawaz Sharif from Raveena Tandon)
ये भी पढ़ेंः Kargil Vijay Diwas: जब भारतीय जवानों ने पाक पर गिराए थे 'रवीना टंडन बम',नवाज शरीफ के छूट गए थे पसीने
Updated 08:51 IST, July 26th 2024