पब्लिश्ड 18:47 IST, December 10th 2024
जब बंगाली में बात करती हैं Jaya Bachchan तो कैसा होता है अमिताभ बच्चन का हाल? Big B ने किया खुलासा
अमिताभ बच्चन फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं। क्विज आधारित शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में इस बार बिग बी ने बताया कि जब जया बच्चन उनसे बंगाली में बात करती हैं तो उनकी हालत कैसी होती है।
Amitabh Bachchan Jaya Bachchan News: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं। क्विज आधारित शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में इस बार बिग बी ने बताया कि जब जया बच्चन उनसे बंगाली में बात करती हैं तो उनकी हालत कैसी होती है। हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ 'वेट्टइयां' में शानदार काम कर छाए अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी बंगाली बहुत अच्छी नहीं हैं। हालांकि, उनकी पत्नी जया बच्चन जब भीड़ में होती हैं या उन्हें अमिताभ को कुछ व्यक्तिगत या खास बातें बतानी होती हैं तो वह अक्सर उनसे बंगाली में बात करती हैं।
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के नए एपिसोड में बिग बी ने मजाकिया अंदाज में बताया, “बातचीत के दौरान वह जो कुछ भी कहती हैं, उसे वह बहुत कम समझ पाते हैं क्योंकि मेरी बंगाली पर ज्यादा पकड़ नहीं है।" केबीसी के नए एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कोलकाता, पश्चिम बंगाल से सौरव चौधरी बैठे थे। सौरव एक सीए फर्म में सीनियर अकाउंट असिस्टेंट हैं।
शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने अतीत से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि उनका ऑफिस डलहौजी में बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के ठीक सामने था, जहां बंगाली भाषा की कक्षाएं दी जाती थीं। कंपनी कर्मचारियों को बंगाली सीखने के लिए 3000 रुपये देती थी, जिसकी तीन महीने बाद परीक्षा होती थी।
बिग बी से बंगाली पाठ्यक्रम के लिए दिए गए 3000 रुपये तीन दिनों के भीतर खर्च हो गए और इसकी भरपाई के लिए वह ऑफिस के बाद दोस्तों के साथ बंगाली बोलने का अभ्यास करते थे और मेहनत का यह परिणाम आया कि वह परीक्षा में पास हो गए।
अमिताभ ने जया बच्चन के साथ हाल ही में हुई एक मजेदार घटना को याद किया और बताया, "जब कोई मेहमान आता है या हम भीड़ में होते हैं तो जया अक्सर बंगाली में बात करती हैं और मैं ऐसा दिखाता हूं कि सब समझ रहा हूं। हालांकि, मुझे कुछ समझ नहीं आता। गोवा में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे उनका फोन आया। आम तौर पर हम मैसेज के माध्यम से बात करते हैं, लेकिन इस बार, उन्होंने फोन किया और मैं घबरा गया। जब मेरी पत्नी फोन करती है तो मैं आमतौर पर परेशान हो जाता हूं कि फोन क्यों आया।"
उन्होंने आगे कहा, “जब उनका फोन आया तो मैंने झिझकते हुए फोन उठाया और वह उधर से बंगाली में बोलने लगीं। मुझे एक शब्द भी समझ में नहीं आया। मैं बस 'हां हां' कहता रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद, मैंने उनसे कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या कह रही हैं। कभी-कभी, मुझे इस तरह की चीजें करनी पड़ती हैं।”अगर आप आज मुझसे बंगाली बोलने के लिए कहेंगे, तो मैं केवल एक दो शब्द ही बोलूंगा।
अपडेटेड 18:47 IST, December 10th 2024