पब्लिश्ड 07:44 IST, July 28th 2024
सुजैन से शादी से पहले करीना संग प्लेन में पकड़े गए थे ऋतिक? सामने आई खबर तो बोले- बहुत परेशान हूं..
Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी से ठीक पहले ऐसी अफवाहें उड़ने लगी थीं कि एक्टर को करीना कपूर के साथ फ्लाइट में रोमांस करते देखा गया था।
Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन और सुजैन खान (Sussanne Khan) की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही है। कपल सालों तक साथ रहा लेकिन 2014 में उनके रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए। आपको बता दें कि सुजैन के साथ शादी से पहले ऋतिक का नाम मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ जोड़ा गया था जिसपर उन्होंने बाद में रिएक्शन दिया है।
ऋतिक रोशन और करीना कपूर के लिंकअप की अफवाहें 2001 में उनकी फिल्म ‘यादें’ की शूटिंग के दौरान मीडिया के गलियारों में छा गई थीं। ऐसी खबरें बनने लगी थीं कि ऋतिक को एक विमान में करीना कपूर के साथ रोमांस फरमाते पकड़ा गया था और ये सुजैन खान से शादी से ठीक पहले की बात थी।
जब करीना कपूर संग लिंकअप रूमर्स पर बोले थे ऋतिक रोशन
वॉर फेम एक्टर ने सालों पहले सुभाष के झा के साथ एक इंटरव्यू में इन लिंकअप रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी थी। जब ऋतिक से करीना संग पकड़े जाने की अफवाहों पर रिएक्ट करने को कहा गया कि एक्टर ने कहा कि इन खबरों ने उन्हें परेशान कर दिया था।
उनके मुताबिक, “इससे मैं सचमुच में परेशान हुआ हूं। जो लोग मीडिया में सम्मानित हैं, उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए और ऐसी बेफिजूल की गॉसिप नहीं करनी चाहिए। जब मैंने मेरे और करीना को लेकर शोभा डे का लेख पढ़ा तो मैं बहुत परेशान हो गया था। कुछ एयरहोस्टेस थीं जिन्होंने कहा था कि उन्होंने हमें देखा भी था।”
ऋतिक रोशन का फर्जी खबरों पर फूटा गुस्सा
ऋतिक ने आगे ये भी सवाल किया कि क्या वह इतने मूर्ख थे कि ऐसी जगह किसी के साथ रोमांस करेंगे जहां सैकड़ों लोग उनके ऑटोग्राफ के लिए लाइन में खड़े थे।
एक्टर ने कहा कि अगर उनका करीना के साथ अफेयर चल भी रहा होता तो वो इतने बेवकूफ नहीं हैं कि फ्लाइट में ही उनके साथ रोमांस करना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि लोग उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन लगा लेते थे और वह केबिन-क्रू एरिया में खड़े होकर फैंस से मिलते थे और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते थे।
अपडेटेड 07:46 IST, July 28th 2024