पब्लिश्ड 09:07 IST, October 8th 2024
जिस घर में जाएगी उसका ससुर... जब अभिषेक से शादी के बाद ट्रोल हुईं ऐश्वर्या, बिग बी हो गए थे नाराज
Amitabh Bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 2007 में शादी की थी। उनकी शादी हमेशा से ही चर्चा में रही है। उस समय अमिताभ बच्चन ने अपनी बहू का बचाव किया था।
Amitabh Bachchan : बच्चन परिवार में अनबन की खबरें अब महीनों से सामने आ रही हैं। मीडिया के गलियारों में चर्चा है कि शादी के लगभग 16 साल बाद अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) तलाक ले रहे हैं। इस बीच, अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी बहू का बचाव करते नजर आ रहे हैं।
अभिषेक और ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की थी। उनकी शादी हमेशा से ही चर्चा में रही है। उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि देवदास स्टार मांगलिक हैं। ऐसा कहा गया कि अभिषेक से शादी करने से पहले, ऐश्वर्या को एक पेड़ से शादी करनी पड़ी थी। इन्हीं खबरों पर रिएक्ट करते हुए बिग बी नाराज हो गए थे और एक बड़ा बयान दिया था।
जब अमिताभ बच्चन ने किया बहू ऐश्वर्या को डिफेंड
सीनियर बच्चन ने उस समय मिडडे से बात करते हुए इन अफवाहों को ‘बहुत असंवेदनशील’ करार दिया था। उन्होंने आगे कहा- “पहले उनके शादी से पहले मांगलिक होने की खबरें आईं, फिर पेड़ से शादी करने और अब ये खबरें आ रही हैं। हर दिन कोई न कोई भविष्यवाणी होती रहती है कि वो कौन हैं, उनका भविष्य कैसा होगा, ये जिस घर में जाएगी उसका ससुर मर जाएगा। ऐश्वर्या हमारे लिए बदकिस्मत नहीं हैं! जो भाग्य में लिखा है वही होगा”।
पा एक्टर ने ये भी कहा कि कैसे इस तरह की खबरों से कपल के रिश्ते पर भी फर्क पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा, “मीडिया के लिए अटकलें लगाना और लिखना बहुत अच्छी बात है, लेकिन क्या किसी ने सोचा है कि वह और उसका परिवार किस दौर से गुजर रहे होंगे? सबसे बुरी बात यह है कि अटकलें बंद नहीं हुई हैं। ये हो गया, वो हो गया- केवल ऐश्वर्या की वजह से!”
'अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते पर पड़ेगा फर्क'
मेगास्टार ने सवाल किया कि "क्या उन्हें कोई अंदाजा है कि वह और अभिषेक किस चीज से गुजर रहे हैं? दो लोगों के बीच यकीन के अलावा शादी क्या है? यह वैज्ञानिक या कर्मकांडीय नहीं है। यह दो दिमागों को जोड़ने के बारे में है। यह मेरी पत्नी है और जीवन भर मेरी पत्नी रहेगी। बस इतना ही।"
गौरतलब है कि कई महीनों से अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते कुछ समय में हुए कई इवेंट में कपल अलग-अलग पहुंचा था जिसके बाद इन अफवाहों को और हवा मिल गई।
अपडेटेड 09:07 IST, October 8th 2024