sb.scorecardresearch

Published 23:25 IST, January 20th 2023

विवाह की 'छोटी' दिखने लगी हैं बेहद खूबसूरत, निभाया था शाहिद कपूर की साली का रोल, अब ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस के उड़े होश

फिल्म में अमृता राव की बहन और शाहिद कपूर की साली का रोल निभाने वाली 'छोटी' अब बहुत बड़ी हो चुकी हैं और अपनी लुक से इंस्टाग्राम पर गदर मचा रही हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
PC: Amrita Prakash/ iNSTA
PC: Amrita Prakash/ iNSTA | Image: self

Vivah Fame Amrita Prakash Transformation: सूरज बड़जात्या की फिल्म 'विवाह' आज भी किसी चैनल पर चलती है तो लोग अपने पूरे परिवार के साथ टीवी से चिपक जाते हैं। इंगेजमेंट से लेकर शादी के बीच हुए खूबसूरत जर्नी पर आधारित फिल्म के लिए दर्शकों के दिल में खास जगह है। इस मूवी में शाहिद कपूर और अमृता राव मुख्य किरदार में दिखे थे और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। 

फिल्म में एक और सह-कलाकार थीं, सांवली सूरत, नटखट अंदाज, अपनी बहन की खिंचाई करने वाली, अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। फिल्म में अमृता राव की बहन और शाहिद कपूर की साली का रोल निभाने वाली 'छोटी' अब बहुत बड़ी हो चुकी हैं और अपनी लुक से इंस्टाग्राम पर गदर मचा रही हैं। 

amrita prakash

बदल गया है विवाह की 'छोटी' का लुक 

विवाह में 'छोटी' का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस का असली नाम अमृता प्रकाश है। वह भले ही पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से गायब हों, लेकिन प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके ढेर सारे फैंस हैं। अमृता की ट्रांसफॉरमेशन को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये वही एक्ट्रेस है जिन्होंने विवाह फिल्म में सांवली लड़की का किरदार निभाया था। 

amrita prakash
amrita prakash

बता दें कि अमृता प्रकाश ने बेहद कम उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। उन्होंने 2001 में 'तुम बिन' के साथ अपनी शुरुआत की थी। वह 'कोई मेरे दिल में है' (2003), और 'एक विवाह ऐसा भी' (2008) जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

यह bhi पढ़ें: Gadar 2 में तारा सिंह का रोल करने के लिए तगड़ी फीस ले रहे Sunny Deol, Ameesha भी नहीं रहीं पीछे 

Updated 23:37 IST, January 20th 2023