Published 20:22 IST, November 11th 2024
Sabarmati Report: विवाद के बीच विक्रांत बोले- किसने कहा मुसलमान खतरे में, भारत एकमात्र रहने लायक देश
The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पर हो रहे विवाद के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सबसे सेफ देश है।
The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) जल्द फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ लेकर आ रहे हैं जो 15 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म 2002 के गोधरा कांड और उसके बाद हुए दंगों पर आधारित है। फिल्म को लेकर बहुत विवाद भी हो रहा है। इस बीच, मैसी ने कहा है कि भारत में किसी भी धर्म का इंसान खतरे में नहीं है।
‘साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज होने से पहले विक्रांत मैसी ने देश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर अपनी बेबाक राय साझा की। उन्होंने कहा कि वह देश के कोने-कोने में रहे हैं और पिछले कुछ सालों में उन्होंने जमीनी स्तर पर अच्छे बदलाव देखे हैं।
विक्रांत ने कहा- देश में किसी की जान खतरे में नहीं
विक्रांत ने हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट अनप्लग्ड पर बात की जहां उन्होंने कहा- “जिन चीजों को मैं बुरा समझता था, वे असल में मेरे दृष्टिकोण से बुरी नहीं हैं। जो चीजें मुझे दूसरों के बारे में पसंद थीं, वे हकीकत में उतनी अच्छी नहीं हैं। मैं भी लगातार विकसित होने वाला व्यक्ति हूं”।
12वीं फेल एक्टर ने आगे कहा- “आज मुझे लगता है कि ये उतना बुरा नहीं है। लोग कहते हैं कि हिंदू खतरे में हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे खतरे में हैं। लोग कहते हैं कि मुसलमान खतरे में हैं, कोई खतरे में नहीं है। सब कुछ ठीक चल रहा है”।
‘भारत दुनिया का भविष्य है’
उन्होंने कहा कि "भारत रहने के लिए सबसे अच्छा देश है और अन्य जगहों की स्थिति बहुत खराब है। यूरोप, फ्रांस, अमेरिका में चले जाएं, आप देखेंगे कि वहां क्या हो रहा है। फिलहाल दुनिया में केवल भारत ही रहने योग्य एकमात्र देश है और यह एकमात्र ऐसा देश है जो दुनिया का भविष्य है।"
विक्रांत मैसी ने अलग-अलग विचारधाराओं पर की बात
इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने आगे कहा कि केवल दो विचारधाराएं प्रचलित हैं। उनके मुताबिक, ‘एक निश्चित सही विचारधारा है लेकिन एक दक्षिणपंथ-विरोधी विचारधारा भी है। मुझे अब कोई वामपंथी नजर नहीं आता’।
Updated 20:22 IST, November 11th 2024