sb.scorecardresearch

Published 22:23 IST, April 2nd 2024

'बेबी जॉन' की शूटिंग में वरुण धवन को क्यों आ रही मुश्किल? एक्टर ने बीटीएस फोटो शेयर कर बताई वजह

'बेबी जॉन' एक एक्शन ड्रामा है, और तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक है, जिसे 'जवान' फेम एटली ने निर्देशित किया था।

Edited by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Varun Dhawan Baby John
बेबी जॉन की शूटिंग कर रहे वरुण धवन | Image: Instagram

Varun Dhawan Baby John: बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'बेबी जॉन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्‍होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग शेड्यूल सबसे कठिन शूटिंग में से एक है, जिसका वह हिस्सा रहे हैं।

मंगलवार को जैसे ही फिल्म ने शूटिंग ने 70वें दिन में प्रवेश किया, वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग से कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर की। वरुण ने बताया कि उन्होंने सुबह होने तक लगातार फिल्म की शूटिंग की।

पहली तस्वीर में उन्हें एक स्वेटशर्ट पहने देखा जा सकता है, जिस पर 'बेबी जॉन' लिखा हुआ है और उनकी पीठ कैमरे की ओर है। दूसरी तस्वीर में वह अपने सीने पर हाथ रखे हुए हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बेबी जॉन' की शूटिंग का 70वां दिन, जब तक सूरज नहीं निकला तब तक लगातार फिल्मांकन किया गया और फिर हमारी यूनिट भी चलती रही। यह सबसे कठिन शूटिंग में से एक है, जिसका मैंने अनुभव किया है।

'बेबी जॉन' एक एक्शन ड्रामा है, और तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक है, जिसे 'जवान' फेम एटली ने निर्देशित किया था।

एटली द्वारा सह-निर्मित, 'बेबी जॉन' कैलीस द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा, राजपाल यादव और शीबा चड्ढा भी हैं।

Updated 22:23 IST, April 2nd 2024