sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:51 IST, December 28th 2024

VIDEO: बहुत क्यूट है Varun Dhawan की बेटी लारा, चेहरा हुआ रिवील, फैंस बोले- बिल्कुल दादा पर गई है...

Varun Dhawan Daughter: वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल और बेटी लारा के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे जहां उनकी लाडली का चेहरा रिवील हो गया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Varun Dhawan Daughter Lara Face Revealed
वरुण धवन की बेटी लारा का चेहरा हुआ रिवील | Image: instagram

Varun Dhawan Daughter: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) और लाडली बेटी लारा (Lara Dhawan) के साथ न्यू ईयर की वेकेशन पर निकल गए हैं। धवन फैमिली को शनिवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। हालांकि, इस दौरान फैंस को पहली बार नन्ही लारा की झलक भी देखने को मिली जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

वरुण धवन अपनी बेटी लारा के साथ पहली बार नए साल का वेलकम करने वाले हैं। इसके लिए वो काफी उत्साहित हैं। एक्टर ने अबतक अपनी लाडली बेटी का चेहरा हमेशा दुनिया से छुपाकर रखा था लेकिन अब आखिरकार जूनियर धवन का फेस रिवील हो गया है और फैंस उसकी क्यूटनेस से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।

वरुण धवन की बेटी लारा का चेहरा हुआ रिवील

विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट में चेक-इन करते नजर आ रहे हैं। उनकी पत्नी नताशा ने अपनी बेटी लारा को पकड़ा हुआ है। इस दौरान, कैमरे में लारा भी कैप्चर हो गई हैं। ये पहली बार है जब लारा धवन का फेस कैमरे में कैद किया गया है।

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे नताशा अपनी बेटी को मीडिया की नजरों से छुपाने की कोशिश कर रही थी लेकिन उससे पहले ही उसका चेहरा रिवील हो गया। पीछे से वरुण धवन आ रहे होते हैं। हालांकि, कपल ने बिना कुछ कहे एयरपोर्ट के अंदर एंटर कर लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और फैंस बेबी धवन की झलक देख खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं।

लारा को देख आई दादा डेविड धवन की याद

अब लारा की झलक देख फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। लोग उसकी क्यूटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि लारा बिल्कुल अपने दादा और मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन पर गई है। बहुत से ऐसे भी हैं जो वरुण धवन की फैमिली की प्राइवेसी में घुसने के लिए पैपराजी को लताड़ लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Baby John का तीसरे दिन निकला बॉक्स ऑफिस पर दम! Pushpa 2 के 23वें दिन के कलेक्शन से भी आधी की कमाई

अपडेटेड 13:51 IST, December 28th 2024