sb.scorecardresearch

Published 12:26 IST, December 15th 2024

'बेबी जॉन' के प्रचार में साथ दिखे वरुण धवन और यो यो हनी सिंह, दिल्ली में मचाया धमाल

रैपर यो यो हनी सिंह और फिल्म अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रचार के लिए पश्चिमी दिल्ली पहुंचे।

Follow: Google News Icon
  • share
Varun Dhawan and Yo Yo Honey Singh
Varun Dhawan and Yo Yo Honey Singh | Image: X

रैपर यो यो हनी सिंह और फिल्म अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रचार के लिए पश्चिमी दिल्ली पहुंचे।

वरुण ने इंस्टाग्राम पर रैपर यो यो हनी सिंह के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में दोनों काफी शानदार लग रहे हैं। वरुण की इस फोटो पर अब तक 6 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही दोनों के फैंस लगातार कमेंट भी कर रहे हैं। यो यो हनी सिंह जहां काले रंग के कपड़ों में हैं तो वहीं, वरुण धवन सफेद रंग की टी-शर्ट में बेबी जॉन का प्रचार कर रहे हैं।

हनी सिंह ने कैप्शन में लिखा, “मेरा छोटा भाई वरुण धवन पश्चिमी दिल्ली में नैन मटक्का कर रहा है। बेबी जॉन आ रहा है। रिलीज की तारीख को लॉक करें।

दिल्ली आने से पहले वरुण अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर आए थे। फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन के लिए उन्होंने जयपुर में एक दिन बिताया और दाल बाटी और वड़ा पाव का लुत्फ उठाया।

वरुण ने इंस्टाग्राम पर जयपुर से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में अभिनेता पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी पहने और राजस्थानी थाली का स्वाद चखते नजर आ रहे हैं।

दूसरी तस्वीर में अभिनेता एक चार्टर्ड प्लेन के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने फ्लाइट में वड़ा पाव खाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। अभिनेता ने कलीज द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म के प्रमोशनल एक्टिविटी से कुछ क्लिप और तस्वीरें भी शेयर की।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दाल बाटी से लेकर वड़ा पाव तक जयपुर में शानदार रहा।"

जयपुर में प्रमोशन के दौरान वरुण ने खुलासा किया कि उनकी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' एक पिता की कहानी है। वरुण का इस फिल्म में निभाया गया किरदार दर्शकों को फिल्म 'बदलापुर' में उनके द्वारा निभाए गए 'गंभीर किरदार' की याद दिला सकता है।

ये भी पढ़ेंः अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी एक पब्लिसिटी? RGV का CM रेड्डी को थैंक्यू, लिखा- तेलंगाना का फेवरेट बेटा..

Updated 12:26 IST, December 15th 2024