पब्लिश्ड 23:00 IST, November 10th 2024
Varanasi: दशाश्वमेध घाट पहुंचे Raghav Chaddha और Parineeti Chopra, गंगा पूजन के साथ की आरती
AAP सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा आरती के साथ पूजा भी की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
Raghav Chaddha-Parineeti Chopra In Varanasi: आम आमदी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं। इस बीच कपल परिवार के साथ बनारस (Varanasi) पहुंचा जहां उन्होंने बाबा काशीविश्वनाथ के दर्शन किए और बाद में परिवार के साथ दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh Ghat) पहुंचे जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा की और आरती (Ganga Aarti) देखी। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राघव-परिणीति (Raghav-Parineeti) बाबा की भक्ति में डूबे नजर आए।
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को साथ में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखते हुए देखा जा सकता है। गंगा आरती के समय यह जोड़ा भावविभोर नजर आया। आरती के दौरान पति-पत्नी मंत्रमुग्ध नजर आए, वहीं मंत्रों और श्लोकों का उच्चारण करते भी दिखे। राघव-परिणीति का गंगा की (Raghav-Parineeti at Dashashwamedh Ghat) भक्ति करते हुए वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
ट्रेडिशनल लुक में गंगा आरती के लिए पहुंचे Raghav-Parineeti
दशाश्वमेध घाट से सामने आए गंगा आरती के वीडियो में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra Look) को ग्रीन सूट, तो राघव चड्ढा को व्हाइट कुर्ता पायजामा पहने देखा जा सकता है। साथ ही 'आप' सांसद पीली और मैरून शॉल भी ओढ़े नजर आए। साथ वीडियो में देखा जा सकता है कि गंगा आरती देखते समय उनके साथ विद्यामठ के बटुक भी मौजूद रहे।
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आईं थी परिणीति
वहीं इसके पहले राघव-परिणीति के घर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज पहुंचे थे, जहां उन्होंने कपल को अपना आशीर्वाद दिया था। वहीं इसके पहले करवा चौथ के मौके पर परिणीति मुंबई से दिल्ली पहुंची थी, जहां उन्होंने करवा चौथ का त्योहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया था और साथ में कुछ रोमांटिक फोटोज भी शेयर की थी। आपको बता दें कि आखिरी बार एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को फिल्म 'चमकीला' में देखा गया था। जिसमें वह पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आईं थीं।
अपडेटेड 23:00 IST, November 10th 2024