Published 08:18 IST, October 26th 2024
19 साल की उर्वशी को जब करना पड़ा 38 साल बड़े सनी देओल संग रोमांस, बोलीं- उनके बेटे भी मुझसे बड़े हैं
Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने 38 साल बड़े सनी देओल संग ऑनस्क्रीन रोमांस करने को लेकर बात की है।
Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला केवल 19 साल की थीं जब उन्होंने 38 साल बड़े सनी देओल ( Sunny Deol ) के साथ बॉलीवुड में कदम रखा। वो 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ में नजर आई थीं। अब सालों बाद एक्ट्रेस ने अपनी उम्र से इतने बड़े हीरो के साथ रोमांस करने पर बात की है।
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में iDiva को दिए इंटरव्यू में उम्र के अंतर को लेकर बात की और खुलासा किया कि इस चीज को लेकर उन्हें दिक्कत नहीं थी, बल्कि उन्होंने इसे बड़े मौके के रूप में देखा और फिल्म कर ली।
38 साल बड़े सनी देओल संग रोमांस करने पर उर्वशी
उर्वशी रौतेला जल्द साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण संग एक फिल्म में नजर आने वाली हैं जिनकी उम्र करीब 64 साल है जबकि उर्वशी रौतेला खुद 30 साल की हैं। इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से बड़ी उम्र के एक्टर संग बड़े पर्दे पर रोमांस करने को लेकर सवाल किया गया था।
इसके जवाब में सनम रे स्टार ने सनी देओल संग काम करने को लेकर बात की और कहा कि “ये बॉलीवुड के इतिहास में उम्र का सबसे बड़ा अंतर है, अगर मैं गलत हूं तो मुझे बताएं। हमारी उम्र में 38 साल का अंतर था। मैं उनके बेटों से भी छोटी थी। लेकिन अगर डायरेक्टर को लगता है कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है तो मुझे भी नहीं थी”।
अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना चाहती हैं उर्वशी
इसी इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा कि वो रियल लाइफ में कभी ऐसे आदमी को डेट नहीं करेंगी जिनकी उम्र उनसे काफी ज्यादा है। हालांकि, प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। उन्होंने नंदमुरी बालकृष्ण के साथ काम करने का उदाहरण दिया।
उनके मुताबिक, “हां, मेरे और सनी देओल के बीच उम्र में 38 साल का अंतर था, लेकिन अब मैं उस रिकॉर्ड को तोड़ रही हूं। मैं एनबीके 109 कर रही हूं, जो एक बड़े बजट की बड़ी साउथ फिल्म है। इसमें मेरे साथ बालकृष्ण गुरु हैं और हमारे बीच उम्र का अंतर है। वह 60 या 70 के हैं और यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा उम्र-अंतर है”।
Updated 08:18 IST, October 26th 2024