पब्लिश्ड 12:32 IST, January 18th 2025
सैफ अली खान पर हुआ सवाल, तो उर्वशी फ्लॉन्ट करने लगी डायमंड की घड़ी; थू-थू होने पर मांगी माफी... फिर भी पीछे पड़े ट्रोलर्स
सैफ अली खान पर हमले को लेकर सवाल पूछे जाने पर उर्वशी ने पहले तो चिंता दिखाई, लेकिन अगले ही पल वो अपनी लग्जरी वॉच को फ्लॉन्ट करने लगीं।
Urvashi Rautela Apologises to Saif Ali Khan: एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरे देश को हैरान करके रख दिया। तमाम सेलिब्रिटीज सैफ का हाल-चाल जानने के लिए लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं और एक्टर के जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की दुआ भी कर रहे हैं। इस बीच गंभीर मामले को लेकर उर्वशी रौतेला ने ऐसा कुछ कह दिया, जिसके चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आने लगीं। एक्ट्रेस की जमकर किरकिरी हुई, जिसके बाद उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी।
उर्वशी से एक इंटरव्यू में सैफ पर हमले को लेकर सवाल किया गया। इस पर बोलते हुए पहले तो एक्ट्रेस ने चिंता दिखाई, लेकिन अगले ही पल वो अपनी लग्जरी वॉच को फ्लॉन्ट करने लगीं। जिसे देख लोग हैरान रह गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। ट्रोलिंग के बाद उर्वशी ने एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर कर माफी मांगी। हालांकि एक्ट्रेस ने फिर अपने पोस्ट को कुछ देर में ही डिलीट भी कर दिया।
‘मैं शर्मिंदा हूं कि गंभीरता को नहीं समझा’
उर्वशी ने डिलीट किए गए इस पोस्ट में कहा कि उन्होंने जो कुछ किया वो उसके लिए शर्मिंदा हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, "डियर सैफ अली खान सर... उम्मीद करती हूं यह पोस्ट आपको मजबूत बनाएगा। मैं बहुत खेद और दिल से माफी मांगते हुए लिख रही हूं। अबतक मैं इस बात से पूरी तरह अनजान थी कि आप जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उसकी गंभीरता क्या है। मैं शर्मिंदा हूं कि मैंने खुद को डाकू महाराज और मुझे मिलने वाले गिफ्ट्स के उत्साह में खो दिया। बजाय इसके कि मैं यह स्वीकार करूं और समझूं कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "इतना अज्ञानी और असंवेदनशील होने के लिए प्लीज मेरी माफी ईमानदारी से स्वीकार करें। अब जब मुझे आपके मामले की गंभीरता का पता चल गया है, तो मैं बहुत दुखी हूं और अपना अटूट समर्थन देना चाहती हूं। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में आपकी शालीनता, गरिमा सच में सराहनीय है और मैं आपकी ताकत के लिए बहुत सम्मान करती हूं।
उर्वशी रौतेला ने नोट में किया कि मुझे अपने पिछले व्यवहार पर बहुत खेद है और मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं अब आपके साथ हैं। अगर मैं किसी भी तरह से आपकी मदद या समर्थन कर सकती हूं, तो प्लीज मुझे बताने में संकोच न करें। मैं भविष्य में हमेशा करुणा और समझ को प्राथमिकता दूंगी।
क्या कहा था उर्वशी ने…?
उर्वशी इन दिनों अपनी तेलुगू फिल्म 'डाकू महाराज' की सफलता के लिए लुफ्त उठा रही हैं। ANI को दिए इंटरव्यू में जब उनसे सैफ पर हमले को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया और हाथ में पहनी घड़ी को फ्लॉन्ट करने लगी। साथ ही अपनी फिल्म की सक्सेस पर बात करती दिखीं।
एक्ट्रेस ने कहा कि घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कितना देखभाल करना करना पड़ता है। आगे उर्वशी ने हाथ में पहनी घड़ी दिखाते हुए कहा कि डाकू महाराज के 105 करोड़ रुपये की सफलता के बाद मेरी मां...उन्होंने मुझे हीरे से जड़ी रोलेक्स गिफ्ट की। मेरे पिता ने मुझे छोटी सी मिनी-वॉच गिफ्ट दी। हमने अभी 105 करोड़ पार कर दिया है तो यह सिर्फ एक गिफ्ट है, फिर भी हम बाहर खुले तौर पर कॉन्फिडेंट नहीं फील करेंगे। हम कुछ भी नहीं पहन सकते। एक इनसिक्योरिटी होती है कि कोई भी हमला कर सकता है। तो यह बहुत ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है।
माफी मांगने के बाद भी ट्रोल हो रहीं उर्वशी
उर्वशी का ये बयान लोगों को जरा भी रास नहीं आया। इसके बाद उनके व्यवहार के लिए लोगों ने उन्हें लताड़ लगाना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस ने इस पर माफी तो मांगी, लेकिन फिर कुछ ही घंटों ने पोस्ट डिलीट भी कर दिया, जिसके बाद एक बार फिर लोग उन्हें खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं।
अपडेटेड 12:32 IST, January 18th 2025